Aligarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते माह अलीगढ़ में हैबिटेट सेंटर (Habitat Center) का लोकार्पण किया. साथ ही उसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी. इस बीच अब स्मार्ट सिटी की बोर्ड ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर नाम पर मुहर लगा दी है. हैबिटेट सेंटर अब कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा.
अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में 22वीं बोर्ड बैठक हुई. बैठक में कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा को साकार करने के लिए हैबिटेट सेंटर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल कल्याण सिंह के नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया. हैबिटेट सेंटर अब कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर, अलीगढ़ के नाम से जाना जाएगा.
पिछले महीने दीपावली से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ मंडल के दौरे पर आए थे. अलीगढ़ आगमन पर उन्होंने लाल डिग्गी स्थित हैबिटेट सेंटर का लोकार्पण किया था, साथ ही हैबिटेट सेंटर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी.
कमिश्नर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ भ्रमण के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही शहर के ड्रेनेज सिस्टम को भी बेहतर किए जाने की बात कही थी. जल निकासी की दिशा में काफी कार्य करने की आवश्यकता है. मंडलायुक्त ने सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि, फुटपाथ निर्माण कार्य में कहीं भी कोई अनियमितता ना रहे. सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए. सारसौल जीटी रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को फरवरी-मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि ठण्डी सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ समेत अन्य कार्य जल्द पूर्ण कराए जाए. शमशाद मार्केट से कठपुला रोड चौड़ीकरण का कार्य पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए पेड़ों को आकर्षक बनाते हुए पूर्ण कराया जाए.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़