16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: हैकर्स ने कानपुर कमिश्नरेट का Twitter अकाउंट किया हैक, 30 सेकंड में 150 ट्वीट कर उड़ाई नींद

साइबर हैकरों ने कानपुर कमिश्नरेट के ट्विटर अकाउंट हैक कर किए 30 सेकंड में 150 ट्वीट कर दिए. हालांकि, साइबर सेल टीम ने 1 घंटे के अंदर अकाउंट रिकवर कर लिया.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस के कानपुर कमिश्नरेट का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को हैकर्स ने हैक कर लिया. महज 30 सेकंड के अंदर 150 से ज्यादा फर्जी ट्वीट देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, साइबर सेल टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्वीटर अकाउंट को रिकवर कर लिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली. हालांकि इस हैकिंग ने सुरक्षा-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

Undefined
Kanpur news: हैकर्स ने कानपुर कमिश्नरेट का twitter अकाउंट किया हैक, 30 सेकंड में 150 ट्वीट कर उड़ाई नींद 2
पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक कर किए 150 से ज्यादा ट्वीट

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम 7 बजे के करीब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक 150 से ज्यादा ट्वीट होने लगे, अधिकतर ट्वीट में ‘ऑसम’ लिखा हुआ था. यह देख कर अधिकारियों को ट्वीटर अकाउंट पर गड़बड़ी होने का संदेह हुआ. वहीं जब अकाउंट चेक किया गया तो प्रोफाइल फोटो भी बदली नजर आई.

क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

साइबर हैकरों ने अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को हटाकर बॉलीवुड फिल्म के चरित्र की फ़ोटो लगा दी थी. हालांकि, साइबर सेल ने कड़ी मशक्कत के बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया. कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी है. साइबर सेल जांच कर अपनी रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौंपेगी.

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

वहीं दूसरी ओर पुलिस हैकरों की डिटेल जुटाने में लग गई है. साथ ही पता लगाया जा रहा है आखिर किस मकसद से ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था. कानपुर पुलिस का ट्वीटर हैक होते देख सोशल मीडिया पर लोग उत्तर प्रदेश पुलिस की खिंचाई करने में जुट गए.

मामले में साइबर विशेषज्ञों ने क्या कहा

साइबर विशेषों के मुताबिक अगर किसी फालोवर ने इस लिंक को खोला तो उनका मोबाइल भी हैक हो जाएगा असल में यह सब शरारत है लेकिन जिस तरह से पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, उससे साफ है कि पुलिस ने सेफ्टी फीचर का सही से उपयोग नहीं किया एक तरह से पुलिस को हैकरों की चुनौती भी है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें