17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: भ्रूण हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर मारा छापा, हड़कंप

रविवार को आगरा के एत्माउद्दौला थाना अंतर्गत ट्रांस यमुना कालोनी में स्थित रॉयल सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के अंदर गर्भपात की कुछ तस्वीरें और तीमारदार से पैसे की बातचीत करते स्टाफ का वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो में तीमारदार काम होने के बाद पैसे की बात कह रहा था.

Agra News: ताजनगरी आगरा में फिर से एक बार भ्रूण हत्या का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने यमुनापार के एक अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग की टीम के अस्पताल पर पहुंचते ही डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए. सीएमओ के निर्देशन में तैयार की गई टीम ने अस्पताल में मौजूद एक महिला कंपाउंडर और एक पुरुष कंपाउंडर से पूछताछ की, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला. इसके बाद टीम ने अस्पताल को बंद करने की संस्तुति की है. उन्होंने कंपाउंडर से 24 घंटे के अंदर सभी मरीजों को शिफ्ट करने के बाद उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए हैं. हॉस्पिटल मैं भ्रूण हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ की टीम ने यह कार्रवाई की है.

स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी

जानकारी के मुताबिक रविवार को आगरा के एत्माउद्दौला थाना अंतर्गत ट्रांस यमुना कालोनी में स्थित रॉयल सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के अंदर गर्भपात की कुछ तस्वीरें और तीमारदार से पैसे की बातचीत करते स्टाफ का वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो में तीमारदार काम होने के बाद पैसे की बात कह रहा था और स्टाफ कर्मचारी पैसे पहले लेने और पूरी सेटिंग होने का हवाला दे रहा था. जानकारी हुई थी कि 40 से 45 वर्ष के बीच की एक अधेड़ महिला का गर्भपात किया गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच में अस्पताल के बिना रजिस्ट्रेशन अनट्रेंड स्टाफ के दम पर संचालित किया जाना पाया गया है. सीएमओ अरुण कुमार के अनुसार अस्पताल में कुछ मरीज थे, इस कारण उन्हें 24 घण्टे शिफ्टिंग के लिए दिए गए हैं. मंगलवार को अस्पताल को सील कर दिया जाएगा. अस्पताल संचालक व स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

टीम को देखते ही मुंह पर मास्क लगा लिया

वीडियो बनाकर वायरल करने वाले तीमारदार ने बताया था कि अस्पताल में एक महिला का दबदबा है और उसकी तमाम आशाओं, छोटे क्लीनिक और झोलाछापों से संपर्क हैं. वो ठेके पर गर्भपात के मरीज लाती है और अस्पताल में गर्भपात व लिंग परीक्षण करवाती है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापा मारने पर वह महिला पीछे के रास्ते से बाहर निकली और एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गयी. टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया पर वो भाग गई. वायरल वीडियो में पैसे की सेटिंग करने वाले अस्पताल स्टाफ कर्मचारी ने टीम को देखते ही मुंह पर मास्क लगा लिया और खुद के सर्दी होने का बहाना किया पर टीम ने उसे देखते ही पहचान लिया. टीम उससे पूछताछ कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद छुट्टी का दिन होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कोई छापेमारी नहीं की, इसके बावजूद 30 घण्टे बाद जब टीम पहुंची तो उसे रजिस्टर में खामियां मिली हैं और कई स्टाफ कर्मचारी अनट्रेंड मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. सीएमओ अरुण कुमार के अनुसार टीम के द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

क्‍या है पूरा मामला?

बीते दिनों यमुना पार के प्रिया हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या के मामले का खुलासा हरियाणा की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किया था. इसके बाद विभाग की काफी किरकिरी हुई थी, क्योंकि आगरा में सालों से हरियाणा, राजस्थान और एमपी की टीम आकर इस तरह के मामले पकड़ती रही है. स्वास्थ्य विभाग को कभी कहीं कोई गड़बड़ नहीं मिलती है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आशाओं को साथ लेकर अभियान चलाने और लिंग परीक्षण या गर्भपात की सूचना देने वालों को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन रविवार सुबह सीएमओ अरुण कुमार को जानकारी दी गयी और उसके 30 घण्टे बाद उन्होंने जांच टीम को भेजा है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें