Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के लोकनाथ चौराहे की होली प्रदेश भर में मशहूर है. शुक्रवार को होली के दिन लोकनाथ चौराहे पर युवाओं के सिर होली की खुमारी चढ़कर बोल रही थी. बॉलीवुड गानों पर थिरकते युवा होली के जश्न में सराबोर नजर आए. हजारों की तादाद में बीजेपी के समर्थक और कार्यकर्ता बीजेपी के झंडे के साथ होली मनाते दिखे. इस दौरान नगर निगम के द्वारा पानी के टैंकरों की भी सभी चौराहों पर आपूर्ति की गई थी. जिससे शहर वासियों को होली खेलने में कोई दिक्कत न हों.
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश में चुनाव हुए है. जिसमे भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी की जीत की इस खुमारी में युवा होली पर भी डूबे नजर आए. जय श्रीराम के नारों के युवाओं ने ” बुल्डोजर बाबा जिंदा बाद” के गाने पर भी जमकर डांस किया. इस दौरान बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी होली के रंग में रंगे दिखे. साथ ही भगवा गुलाल जमकर उड़ा. लोकनाथ के साथ ही जनसेनगंज, कटरा, अल्लापुर, तेलियरगंज, शिवकुटी समेत शहर के सैकड़ों चौराहों पर युवाओं ने जमकर डांस किया और होली खेली..
लोकनाथ होली मिलन संघ के अध्यक्ष निखिल पांडेय बताते है की लोकनाथ की होली प्रदेश भर में प्रसिद्ध है. यहां की होली देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. शुक्रवार को होली और शब-ए-बारात एक दिन पड़ने के कारण सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ही होली खेली गई. शनिवार को लोकनाथ चौराहे पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक होली खेली जाएगी.
Also Read: Holi 2022 : बाबा मंदिर में फगडोल पर बैठ हरि पहुंचे हर से मिलने, जमकर उड़े गुलाल, देखें Pics
लोकनाथ चौराहे पर होली मानने पहुंचे सचिन ने कहा की वह बचपन से यहां होली मानने आते है. पिछले दो साल कोविड के कारण नहीं आए. इस बार काविड का असर नहीं है तो होली मानने पहुंचे हैं. वहीं होली के जश्न के दौरान जमकर दमकल युद्ध भी हुआ. युवाओं ने दमकल से एक दूसरे पर जमकर रंगो की बौछार किया. साथ ही होली के जश्न का इंटरनेट पर भी लाइव प्रसारण किया गया.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी