19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद यून‍िवर्सि‍टी में कल अवैध कब्‍जा करने वालों से खाली कराया जाएगा हॉस्‍टल, नोट‍िस जारी

कोरोना काल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सभी हॉस्टलों को बंद कर दिया था. इसके बावजूद हॉस्टलों में तमाम छात्र रह रहे थे. दूसरी ओर तमाम छात्र ऐसे भी हैं जो पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी हॉस्टल में जमे हुए हैं. वे विश्वविद्यालय के छात्र नहीं हैं इसके बाद भी हॉस्‍टल में कब्‍जा जमाए हुए हैं.

Allhabad University News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को 30 मई तक हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने डायमंड जुबली हॉस्टल के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए निर्देश दिया है कि यदि 30 मई की सुबह 8 बजे तक अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने हॉस्टल नहीं छोड़ा तो 11 बजे के बाद कार्रवाई कर छात्रों को बाहर कर दिया जाएगा.

हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया

दरअसल, कोरोना काल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सभी हॉस्टलों को बंद कर दिया था. इसके बावजूद हॉस्टलों में तमाम छात्र रह रहे थे. दूसरी ओर तमाम छात्र ऐसे भी हैं जो पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी हॉस्टल में जमे हुए हैं. वे विश्वविद्यालय के छात्र नहीं हैं इसके बाद भी हॉस्‍टल के कमरे में अवैध तरीके से कब्‍जा जमाए हुए हैं. इन्हें भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है.

कमरा अलॉट होने पर भी बेघर

नए छात्रों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तेजी से हॉस्टल आवंटन किए जा रहे हैं. मगर हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों के कारण तमाम ऐसे छात्र हैं जिन्हें हॉस्टल में कमरे आवंटन होने के बावजूद रहने का मौका नहीं मिल रहा. इस संबंध में तमाम छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हॉस्टल में कमरे आवंटित होने के बाद भी न रह पाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे कब्जा धारकों को 30 मई तक हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी किया है.

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें