18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 घायल, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया पुलिस चौकी के पास तेज बारिश के बीच मंगलवार को एक मकान का छज्जा टूटकर गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारिश के काऱण एक मकान का हिस्सा ढह गया. मकान के मलबे में दबकर 4 लोगों को मौत हो गई है, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मकान की हालत पहले से ही जर्जर थी. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मशीन से फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है और लोगों की तलाश की जा रही है.

तेज बारिश के कारण जर्जर मकान का छज्जा टूटा

प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया पुलिस चौकी के पास तेज बारिश के बीच मंगलवार को एक मकान का छज्जा टूटकर गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) सर्वानंद ने बताया कि आज दोपहर में तेज बारिश से हटिया में एक जर्जर मकान का छज्जा टूटकर गिर गया जिसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है और मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जनपद प्रयागराज में बारिश के कारण गिरी जर्जर इमारत के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें