UP Weather Forecast In Hindi: प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है. यूपी मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्तूबर तक 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश होने की आशंका है.
अलीगढ़ में 7 अक्टूबर की शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई है. लगातार पिछले 24 घंटे से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश से अलीगढ़ का शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र, दोनों जलमग्न हो गए हैं. शहर की पॉश कॉलोनियों में भी जलभराव लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश की सबसे ज्यादा मार ग्रामीण क्षेत्रों में है, खड़ी हुई फसलें बारिश से बर्बाद हो गई हैं. अलीगढ़ के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही अत्यधिक बरसात के कारण अलीगढ़ में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्टूबर तक का अवकाश घोषित किया है. डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने डीआईओएस एवं बीएसए को आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
वाराणसी की अगर बात करें तो रविवार की सुबह चटक धूप निकली हुई है. इस महीने के पहले सप्ताह में विदा होने वाले मानसून के नोरू चक्रवात की वजह से पूरे महीने तक बने रहने की संभावना है. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 12 अक्तूबर तक बारिश का सिलसिला चल सकता है. उसके बाद भी पूरे महीने बूंदाबांदी व तेज बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता. इस महीने अभी तक पूर्व निर्धारित बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है. सीएसए मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर में निर्धारित 41.2 मिमी मानी गई है, जबकि अभी तक एक सप्ताह में ही 60 मिमी से ज्यादा बरसात हो चुकी है. स्थानीय मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अगले चार दिनों में 50 मिमी बारिश और होने की संभावना है. वहीं, बरेली में शहर की सड़क डूब गई हैं. घरों में पानी घुस गया है. मगर बरेली के मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने बारिश में इंजाय लेने को लेकर वीडियो बनाया है. उनका कहना है नाव बनाकर पुराने दिन को याद करें. बरेली में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 10 और 11 अक्टूबर को बंद करने का ऐलान किया है.