Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक विधवा महिला से उसके ही समधी ने किसी काम को लेकर 1.95 लाख की उधार ले ली. बाद में महिला को इसमें से कुछ रकम दे दी, लेकिन बाकी रकम देने से समधी ने इंकार कर दिया. जिसके चलते आज विधवा महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार बरेली शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की तिलक कॉलोनी निवासी पार्वती देवी ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनके पति रामपाल की मौत हो चुकी है. पीड़िता के मुताबिक रिश्ते से समधी तिलक कॉलोनी निवासी छोटेलाल और उनकी पत्नी अपने निजी काम के लिये एक लाख 95 हजार रुपये उधार ले गए थे.
पति की मौत के बाद उन्होंने आरोपी समधी छोटे लाल से कई बार रकम वापस मांगी, तो आरोपी छोटेलाल ने रकम वापस नही दी. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सुभाषनगर थाने में की तो आरोपियों ने कहा कि पीड़िता ने एक लाख रुपये दिये है. इसके बाद दोनों में सहमति हो गई और आरोपी ने 40 हजार रुपये पीड़िता को चौकी में ही दे दिये, जबकि बाकी बची रकम 10 नवंबर 2021 को देने के लिये कहा था.
इसके बाद से पीड़िता को आरोपी समधी ने रकम नहीं दी है. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश के पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी छोटे लाल के खिलाफ नामजद अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर में इस वजह से पंडो और फूल विक्रेताओं में हुई लड़ाई, मुक दर्शक बने रहें पुलिस
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली