13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर में जीका वायरस के 14 नए मरीज मिलने से हड़कंप, एक गर्भवती में भी संक्रमण

कानपुर जनपद में जीका वायरस के 25 नए मरीज मिले हैं. हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

Kanpur News: कानपुर में जीका वायरस की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा रखा है. बुधवार को छोटी दिवाली के दिन जनपद में जीका वायरस के 14 नए मरीज मिले हैं. अब जनपद में कुल 25 कोरोना के मरीज हो चुके हैं. इनमें एक गर्भवती महिला है. हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

Also Read: Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस का कोहराम, अब तक 11 संक्रमित, इन इलाकों में अलर्ट जारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ नेपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार तक जनपद में जीका वायरस के कुल 11 मरीज थे. बुधवार के इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गई है. त्योहार पर लोगों को थोड़ी सावधानी बरतते हुए इस समय कदम उठाने की जरूरत है.

जीका एक मच्छर से फैलने वाला वायरस है. यह एडीज एजिप्टी प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक आमतौर पर एडीज मच्छर दिन में काटते हैं. इन मच्छरों से ही डेंगू और चिकनगुनिया फैलता है. ज्यादातर लोगों के लिए जीका वायरस का संक्रमण कोई गंभीर समस्या नहीं है. हालांकि, गर्भवती महिलाओं और गर्भस्थ शिशुओं के लिए जीका वायरस खतरनाक साबित हो सकता है.

Also Read: Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज में बनेगा जीका वायरस जांच केंद्र, दिल्ली के डॉक्टरों ने लैब का किया निरीक्षण

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जीका वायरस के कई लक्ष्ण डेंगू जैसे ही रहते हैं. लेकिन, यह डेंगू से ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकते हैं. जीका वायरस के संक्रमण में बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द कॉमन लक्षण हैं. समय पर इलाज से जीका वायरस से बचा जा सकता है. अगर आपके इलाके में भी जीका वायरस के केस हैं तो आप सावधान रहें और गाइडलाइंस को फॉलो करिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें