21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल से पहले चोटिल हुए रोहित शर्मा, प्रैक्टिस के दौरान लगी गेंद

T20 World Cup 2022 Semi Final: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए हैं. उनको दाईं बांह में चोट आई है, हालांकि, अच्छी बात ये है कि कुछ देर ब्रेक के बाद उन्होंने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी.

T20 World Cup 2022 Semi Final: टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने की तैयारी कर रही है. इस बीच एडिलेड से एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए हैं. उनको दाईं बांह में चोट आई है, हालांकि, अच्छी बात ये है कि कुछ देर ब्रेक के बाद उन्होंने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी.

कुछ देर ब्रेक के बाद वापस नेट्स पर लौटे कप्तान

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लग गई. हालांकि, करीब 50 मिनट का ब्रेक लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 10 मिनट के लिए फिर से बल्लेबाजी अभ्यास के लिए नेट्स पर वापस प्रैक्टिस की.

दरअसल, भारतीय टीम के बल्लेबाज हर दिन की तरह मंगलवार यानी आज सुबह भी प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. इस दौरान जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी अभ्यास के लिए नेट्स पर प्रैक्टिस कर पहुंचे तो उन्हें उस वक्त चोट लग गई, जब थ्रो डाउन के दौरान वे अपना शॉट चूक गए थे और गेंद उनके हाथ पर जा लगी. इसके बाद शर्मा प्रैक्टिस छोड़कर चले गए. हालांकि, इसके कुछ देर बाद वे वापस आए और करीब 10 मिनट प्रैक्टिस की.

बता दें, 10 नवंबर को इंडियन क्रिकेट टीम, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी, जबकि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड की टीम के साथ खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें