Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर RPF के एक जवान ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरे बुजुर्ग को अपनी जान दांव पर लगाकर बचा लिया. ट्रेन गिरे वृद्ध को बचाने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद से आरपीएफ जवान की जमकर सराहना की जा रही है.
इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि, शुक्रवार को गाड़ी संख्या 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्स. प्रयागराज स्टेशन पर समय 00.05 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-04 पर आई और चार मिनट बाद 00.08 बजे गंतव्य को रवाना हुई. गाड़ी को रवाना होते देख 72 वर्षीय बुजुर्ग सतीश कुमार ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गए.
इसके बाद कोच के दरवाजे पर खड़े रेलवे सुरक्षा बल के स्कोर्ट स्टाफ कांस्टेबल जसबंत कुमार सिंह,14 वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल/ कानपुर ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए वृद्ध को कूदकर पकड़ लिया. गार्ड द्वारा गाड़ी को रोकने तक लगभग 50मीटर दूरी तक यात्री को पकड़े रखा, जिससे यात्री की जान बच गई. गाडी़ चलने पर उक्त यात्री को कांस्टेबल जसबंत कुमार सिंह द्वारा सुरक्षित कोच म़े चढ़ा गया और ट्रेन में ही मलहम पट्टी की गई. रेलवे के अधिकारियों द्वारा आरपीएफ के जवान के साहस की जमकर सराहना की गई.
Also Read: Prayagraj News: पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर मचा बवाल, कोर्ट ने अपर गृह सचिव से तलब किया जवाब
दरअसल, यह पहला मामला नहीं है जब किसी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में कोई बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा हो. सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिल जाती हैं, जब यात्रियों अपनी लापरवाही के कारण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच जाते हैं. अधिकतर मामलों में रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता के कारण ऐसे हादसों को होने से पहले ही रोक लिया जाता है.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी