19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: कानपुर होकर वाराणसी-गुजरात के लिए एक और स्पेशल ट्रेन, 26 अप्रैल से होगा संचालन

गुजरात के उधना स्टेशन से बनारस तक वाया कानपुर सेंट्रल तक समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से शुरू हो रहा है. यह मई के पहले हफ्ते तक चलेंगी.

Kanpur News: गुजरात के उधना स्टेशन से बनारस तक वाया कानपुर सेंट्रल तक समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से शुरू हो रहा है. यह मई के पहले हफ्ते तक चलेंगी. इस साप्ताहिक चलने वाली स्पेशल ट्रेन में एसी, जनरल के साथ स्लीपर कोच भी हैं. यात्री सोमवार से रिजर्वेशन करा सकते हैं. ट्रेनों का संचालन इसी सप्ताह से कानपुर होकर केरल के एर्नाकुलम और दिल्ली के लिए होने लगेगा.

26 अप्रैल से तीन मई तक होगा संचालन

ट्रेन संख्या 09013 गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन से 26 अप्रैल से तीन मई तक हर मंगलवार को सुबह 7.25 बजे छूटेगी. बुधवार सुबह 5.25 बजे गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी. फतेहपुर प्रयागराज होकर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 09014 वाराणसी से 27 अप्रैल से चार मई तक हर बुधवार को शाम 6.10 बजे छूटेगी. गोविंदपुरी रात 10.40 बजे आएगी और पांच मिनट बाद छूटेगी. अगले दिन गुरुवार को रात 8.10 बजे उधना पहुंचेगी. इस ट्रेन में चार जनरल कोच, 12 स्लीपर, तीन एसी थर्ड और एक एसी सेकेंड श्रेणी का कोच होगा.

हर शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे चलेगी ट्रेन

इसके अलावा ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से एक मई से 26 जून तक हर शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे चलेगी. अगली सुबह 4.40 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और पांच मिनट बाद छूटेगी. प्रयागराज, जंघई, भदोही होकर वाराणसी दोपहर 11.50 बजे पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 04051 बनारस से दो मई से 27 जून तक हर शनिवार और सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे चलेगी. कानपुर सेंट्रल पर देर रात 12.15 बजे आएगी. आनंद विहार अगले दिन सुबह 8.05 बजे पहुंचेगी.

वहीं ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर से 30 अप्रैल से 25 जून तक हर शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे चलेगी. दोपहर 3.05 बजे कानपुर सेंट्रल पांच मिनट के लिए आएगी. इसके बाद ट्रेन झांसी, भोपाल, नागपुर होते हुए केरल के एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर तीसरे दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05304 एर्नाकुलम स्टेशन से दो मई से 27 जून तक हर सोमवार को रात 11.55 बजे छूटेगी. गुरुवार रात 1.25 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह 8.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें