21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगवानी थी कोरोना वैक्सीन, लगा दिया एंटी रेबीज का टीका, डीएम ने दी ये सजा

एक तरफ यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. तो दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों की ऐसी लापरवाही सामने आ रही है जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. ऐसा ही एक मामला आया है यूपी के शामली स्थित कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, जहां कोरोना का टीका लेने आयी तीन महिलाओं को लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों ने रैबीज का इंजेक्शन दे दिया.

  • तीन महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका

  • टीका लेने के बाद बिगड़ी हालत

  • परिजनों के किया जमकर हंगामा

एक तरफ यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. तो दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों की ऐसी लापरवाही सामने आ रही है जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. ऐसा ही एक मामला आया है यूपी के शामली स्थित कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, जहां कोरोना का टीका लेने आयी तीन महिलाओं को लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों ने रैबीज का इंजेक्शन दे दिया. वहीं, इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम ने फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया गया है.

महिलाओं को दे दिया रैबीज का टीकाः इस बात का पता तब चला जब टीका लेकर घर वापस आयी महिलाओं की तबियत बिगड़ने लगी. टीका लेने के बाद पहले एक महिला को तेज चक्कर आने के साथ घबराहट शुरू हो गई. जिसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन जब डॉक्टर ने टीकाकरण की पर्ची देखी तो डॉक्टर भी सकते में आ गये. डॉक्यरों ने महिला को बताया कि, उन्हें कोरोना के बजले रैबीज का टीका दे दिया गया है.

यही हाल बाकी की दो महिला का भी हुआ. टीका लेने के बाद उन्हें भी चक्कर और उल्टियां शुरू हो गई. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों की इस लापरवाही का पता चलने के बाद पीडित महिलाओं के परिजनों ने आरोपी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. सीएमओ से भी मामले की शिकायत की गई है.

क्या है पूरा मामलाः बता दें, कोरोना का टीका लगवाने कांधला की रहने वाली सरोज देवी, अनारकली और सत्यवती देवी कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हे मेडिकल स्टोर से खाली सिरिंज लाने को कहा. इसके् बाद तीनों महिलाओं को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई. लेकिन जब महिला घर पहुंची उन्हें चक्कर और घबराहट होने लगी. इसके बाद जब सरोज देवी समेत अन्य दोनों महिलाओं ने अपनी पर्ची दिखाई तो उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन दिए जाने का पता चला.

वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की ऐसी लापरवाही से तीनों महिलाओं के परिजन गुस्से में है. इधर, अधीक्षक डॉ. विजेंद्र ने भी इसे घोर लापरवाही करार दिया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की उन्होंने बात कही है. वहीं, पूरे मामले की जांच कराए जाने की भी बात हो रही है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें