Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (IERT) के नए सत्र 2022-23 के लिए आज 2 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थी IERT संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iertonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
IERT के नए सत्र 2022-23 में प्रवेश के संबंध में परीक्षा सचिव डॉक्टर केबी सिंह ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों में कुल 975, दो वर्षीय मैनेजमेंट डिप्लोमा के 3 ब्राचों में 225 और डेढ़ वर्षीय पीजीडीसीए में 18 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई है.
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (IERT) के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 21 जून को सुबह 10 दोपहर 1 बजे के बीच प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों की सूचना प्रवेश पत्र जारी होने के बाद दी जाएगी.
मैनेजमेंट डिप्लोमा के तीनों पाठ्यक्रमों और पीजीडीसीए की प्रवेश परीक्षा 23 जून को आईईआरटी परिसर में होगी. गौरतलब है कि दो वर्षीय मैनेजमेंट डिप्लोमा के 3 ब्राचों में 225 और डेढ़ वर्षीय पीजीडीसीए में 18 सीट हैं.
Also Read: UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा के आठवें दिन 2508 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नकल माफियाओं पर पैनी नजर
IERT संस्थान में कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, पब्लिक हेल्थ, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेश एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल आटो मोबाइल, मैकेनिकल पावर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबेल इंजीनियरिंग व प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में 75-75 सीटें है इसके अलावा दो वर्षीय मैनेजमेंट डिप्लोमा के तहत कामर्शियल प्रैक्टिश, मार्केटिंग मैनेजमेंट और मैटेरियल में भी 75-75 सीटें है. जिसमे एडमिशन के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आवेदन में कोई समस्या हो तो इस नंबर पर +(91)8112424722 (10AM – 4PM) के बीच संपर्क किया जा सकता है.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी