IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस के लिए अच्छी खबर है. लखनऊ के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को पहले ही कप्तान बनाया जा चुका है. साथ ही टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारतीय स्पिनर बॉलर रवि बिश्नोई को भी पहले ही शामिल कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है. आइए जानते हैं कौन हैं ये नए धुरंधर….
Delighted after Day 1! 🤩
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 12, 2022
Excited for Day 2! 🔥#TATAIPLAuction #IPLAuction #LucknowSuperGiants pic.twitter.com/nh489m70dL
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, अवेश खान, क्विंटन डिकॉक, अंकित राजपूत और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा ले रही है। हालांकि, लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पहले भी आईपीएल में टीम खरीद चुके हैं।
आईपीएल में गोयनका ग्रुप के अधिकार वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पर काफी पैसा खर्च किया है. फ्रेंचाइजी ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में आईपीएल 2022 के लिए साइन किया है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस 9.2 करोड़ रुपए में साइन किया है.
इसके अलावा टीम में युवा जोश का बनाए रखने के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में साइन किया है. क्विंटन डिकॉक को 6.75 करोड़ में साइन किया है. आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था. इसके साथ ही टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है.
केएल राहुल- 17 करोड़ रुपए
मार्कस स्टोइनिस- 9.2 करोड़
रवि बिश्नोई- 4 करोड़
क्विंटन डिकॉक- 6.75 करोड़
मनीष पांडे- 4.6 करोड़
जेसन होल्डर – 8.75 करोड़
दीपक हुड्डा- 5.74 करोड़
क्रुणाल पंड्या- 8.25 करोड़
मार्क वुड – 7.5 करोड़
आवेश खान- 10 करोड़
अंकित राजपूत– 50 लाख