Lucknow News: रविवार को UPTET 2021 की परीक्षा निरस्त कर दी गई. कारण, परीक्षा से पहले पर्चा लीक हो गया. यूपी के कई जिलों में छापेमारी हो रही है. संदिग्धों और जालसाजों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक सवाल भी पूछा जा रहा है. सवाल है, ‘क्या हमारा उत्तर प्रदेश, संघ लोकसेवा आयोग की तरह समयबद्ध , पारदर्शी और त्रुटिहीन परीक्षा नहीं करा सकता?’ हालांकि, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जितना सख्त बयान दिया है, उतना सटीक बयान भी पहले कभी नहीं दिया गया है.
प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित की जाने वालीं परीक्षाएं हमेशा से ही राज्य सरकारों के लिए चुनौती का सबब रही हैं. चाहे किसी की भी सरकार रही हो. पर्चा लीक हुआ है. चंद लालचियों के चलते लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य संकट में पड़ जाता है. सपा-बसपा की सरकारों में भी यही चुनौतियां रही हैं. इस संबंध में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भी राज्य सरकारों से कड़े कानूनी कार्रवाई की मांग करते रहे हैं.
बता दें कि पेपर लीक होना कोई पहली बात नहीं है. मगर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को हुए इस कांड के बाद जो बयान जारी किया है. वह गौर करने योग्य है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.’
सीएम योगी ने कहा, ‘हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी. आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है. UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. एक माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु यूपी की रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.’
◆ अगस्त 2017 : सब इंस्पेक्टर की परीक्षा
◆ फरवरी 2018 : UPPCL भर्ती का पेपर लीक
◆ अप्रैल 2018 : UP पुलिस का पेपर लीक
◆ जुलाई 2018: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का पेपर लीक
◆ अगस्त 2018: स्वास्थ्य विभाग प्रोन्नत पेपर लीक
◆ सितंबर 2018: नलकूप ऑपरेटर पेपर लीक
◆ साल 2018 : 41520 सिपाही भर्ती पेपर लीक
◆ जुलाई 2020 : 69000 शिक्षक भर्ती पेपर लीक
◆ अगस्त 2021 : बीएड प्रवेश परीक्षा पेपर लीक
◆ अगस्त 2021 : PET पेपर लीक
◆ अक्टूबर 2021: सहायता प्राप्त स्कूल शिक्षक/प्रधानाचार्य पेपर लीक
◆ अगस्त 2021 : UPTGT पेपर लीक
◆ साल 2021 : NEET पेपर लीक
◆ साल 2021 : NDA पेपर लीक
◆ साल 2021 : SSC पेपर लीक
◆ नवंबर 2021 : UPTET पेपर लीक