Noida News: मात्र 300 रुपए के लिए शुरू हुआ विवाद कुछ इस कदर गहरा गया कि रुपया देने वाले ने दुकानदार के ऊपर गाड़ी ही चढ़ा दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला अब थाने पहुंच चुका है. मगर इस वारदात के बारे में जो सुन रहा है वही नि:शब्द हो जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, यह मामला ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र के घरबरा गांव का है. इस गांव में नितिन शर्मा नाम का एक युवा रहता था. उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. वह अपने गांव के पास ही मोबाइल रिचार्ज और रेलवे टिकट का रिजर्वेशन करता था. उसने कुछ समय पहले अपने ही गांव के एक लड़के नकुल के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन करवाया था. ग्रामीणों के मुताबिक, उस समय नितिन ने नकुल से ट्रेन का टिकट बनाने के लिए 300 रुपए अधिक वसूल लिए थे. कुछ समय के बाद नकुल को इसका आभास हुआ. वह इसी बात से नाराज़ चल रहा था.
ग्रामीणों के मुताबिक, नकुल कई दिनों से नितिन से रिजर्वेशन में ज़्यादा पैसे लेने का आरोप लगाकर उससे रुपए वापिस मांगता था. मगर बात आई-गई हो जाती थी. इसी बात से गुस्साए नकुल ने अपने भाई अरुण उर्फ छोटू के साथ मिलकर सोमवार शाम नितिन के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. घटना के वक्त नितिन अपनी दुकान के आगे खड़ा हुआ था. इस घटना में नितिन बुरी तरह से घायल हो गया.
वारदात का पता घरवालों को चला. वे भागे आए और नितिन को अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान नितिन की मौत हो गई. इस संबंध में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नकुल और उसके भाई अरुण उर्फ छोटू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.