13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी का दूसरा धनी नगर निगम है कानपुर, 1861 में नगर पालिका से शुरू हुआ सफर, मेयर का चुनाव है बेहद अहम

कानपुर में नगर पालिका की स्थापना पहली बार 22 नवंबर 1861 को एक जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में की गई थी. लाला शिव प्रसाद कानपुर म्युनिसिपल कमेटी के पहले वाइस चेयरमैन बने थे. उस समय टाउन हॉलभवन कूपरगंज में 1879 में 2,16,000 रुपये के निवेश के साथ बनाया गया था.

Kanpur: कभी 10 लाख की आय वाले कानपुर नगर पालिका परिषद का बजट 161 सालों में नगर निगम के रूप में अब तक 1,400 करोड़ तक पहुंच चुका है. गोरखपुर, मुरादाबाद और झांसी नगर निगम के बजट को अगर मिला भी दिया जाए तो भी कानपुर नगर निगम से यह तीनों बहुत पीछे रह जाएंगे.

इन तीनों नगर निगम के बजट जोड़ दिए जाएं तो कुल बजट 1,191 करोड़ ही है. उत्तर प्रदेश में लखनऊ नगर निगम के बाद कानपुर नगर निगम ही दूसरे नंबर का धनी है. यही वजह है कि कानपुर नगर निकाय चुनाव में महापौर पद का बहुत अहम हो जाता है.

कानपुर नगर निगम का बढ़ेगा क्षेत्रफल

लखनऊ और कानपुर नगर निगम के वार्डों को अगर देखा जाए तो दोनों शहरों में 110 वार्ड हैं. वहीं लखनऊ नगर निगम का क्षेत्रफल पहले 310 वर्ग किलोमीटर था. बाद में 18 गांव शहर में शामिल हुए तो ये 568 वर्ग किलोमीटर हो गया. इसके साथ ही कानपुर नगर निगम की सीमा पहले लखनऊ से बड़ी थी.

कुल 403 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल इस सीमा में था. जल्द ही यहां की सीमा 567 वर्ग किलोमीटर की हो जाएगी. वहीं कानपुर नगर के विस्तार में 19 गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव है. अगर बजट देखा जाए तो लखनऊ में आय से ज्यादा व्यय का बजट है क्योंकि राजधानी है. कानपुर में आय और व्यय के बजट में ज्यादा अंतर नहीं है.

1861 में हुई थी नगर पालिका की स्थापना

कानपुर में नगर पालिका की स्थापना पहली बार 22 नवंबर 1861 को एक जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में की गई थी. लाला शिव प्रसाद कानपुर म्युनिसिपल कमेटी के पहले वाइस चेयरमैन बने थे. तब यहां के चुनाव का बजट 10 लाख रुपये का था. उस समय टाउन हॉलभवन कूपरगंज में 1879 में 2,16,000 रुपये के निवेश के साथ बनाया गया था.

1959 में बना नगर निगम

पहली जल निकासी प्रणाली 1872 में स्थापित की गई थी और पहली संरक्षित जल आपूर्ति 1892 में हुई थी. वहीं 1959 में कानपुर नगर निगम बन गया. उस समय राम रतन गुप्ता कानपुर के पहले नगर प्रमुख बने थे. तब प्रदेश में लखनऊ और कानपुर दो ही नगर निगम हुआ करते थे. वहीं अब प्रदेश में नगर निगमों की संख्या 17 पहुंच चुकी है.

Also Read: Lucknow: मेयर टिकट के लिए BJP में घमासान, सपा उपचुनाव के नतीजों के बाद करेगी फैसला, अन्य का ये है प्लान
प्रमुख नगर निगमों का बजट

  • 1367 करोड़ रुपये का गाजियाबाद नगर निगम का बजट है.

  • 1050 करोड़ रुपये आगरा नगर निगम का बजट है.

  • 800 करोड़ रुपये प्रयागराज नगर निगम का बजट है.

  • 750 करोड़ रुपये वाराणसी नगर निगम का बजट है.

  • 700 करोड़ रुपये मेरठ नगर निगम का बजट है

  • 452 करोड़ रुपये गोरखपुर नगर निगम का बजट है

  • 417 करोड़ रुपये मुरादाबाद नगर निगम का बजट है.

  • 322 करोड़ रुपये झांसी नगर निगम का बजट है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें