14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: कानपुर सेंट्रल से चौतरफा चलेगी मेमू, मेल एक्सप्रेस के बराबर होगी रफ्तार…

कानपुर से फरुर्खाबाद तक नए मेमू रैक से सफर अब सिर्फ 135 मिनट में होगा. वहीं, झांसी का सफर 190 मिनट में पूरा होगा. अभी तक कानपुर से फर्रुखाबाद तक पैसेंजर ट्रेन साढ़े तीन का समय लेती थी तो वही झांसी जाने में पैसेंजर ट्रेन को साढ़े चार घंटे का समय लगता था.

Kanpur News: कानपुर सेंट्रल से चौतरफा रूटों पर चलने वाली मेमू ट्रेनों की रफ्तार तय कर दी गई है मेमू ट्रेन मेल-एक्सप्रेस की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी. 110 किमी की रफ्तार से चलने वाली मेमू के आठ रैक कानपुर सेंट्रल आ गए है. आधुनिक और सुविधाओं से लैस मेमू के नए रैक अभी और भी चेन्नई से आने हैं.

इस रुट पर इतनी मिलेगी मेमू को रफ्तार

कानपुर से फरुर्खाबाद तक नए मेमू रैक से सफर अब सिर्फ 135 मिनट में होगा. वहीं, झांसी का सफर 190 मिनट में पूरा होगा. अभी तक कानपुर से फर्रुखाबाद तक पैसेंजर ट्रेन साढ़े तीन का समय लेती थी तो वही झांसी जाने में पैसेंजर ट्रेन को साढ़े चार घंटे का समय लगता था. फिलहाल अभी तक मेमू की अधिकतम गति 90 किमी की रहती थी. जिन रूटों पर अभी तक डीएमयू चलती थी और वहां के रूटों का विद्युतीकरण हो चुका है तो वहां पर भी डीएमयू रैक रिप्लेस होंगे.

इस रुट पर और चलेगी नई मेमू

नई मेमू ट्रेन कानपुर से टूंडला, कानपुर से बिठूर, झांसी, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, लखनऊ,शिकोहाबाद, इटावा के लिए चलेंगी.

कानपुर में ही होगा मेमू का मेंटिनेंस

कानपुर में आधुनिक मेमू मेंटीनेंस शेड बनाया गया है जोन्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स के पास बना है वही कानपुर के मेमू मेंटीनेंस शेड बनकर चालू भी हो चुका है.बता दे के अब मेमू को मेंटिनेंस कराने के लिए गाजियाबाद नही जाना पड़ेगा. अब उत्तर मध्य रेलवे भर में चलने वाली नई मेमू रैक का मेंटीनेंस भी कानपुर में ही होगा क्योंकि गाजियाबाद में मेंटीनेंस होने पर काफी समय लगता था.

Also Read: Ganesh Chaturthi: इस मंदिर से शुरू हुआ था यूपी का पहला गणेश महोत्सव, जानें कानपुर के गणेश मंदिर की खासियत

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें