20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर पुलिस ने 9 सटोरियों को किया गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त, गोपनीय तरीके से की कार्रवाई

Kanpur News: कानपुर पुलिस 45 लाख की नगदी समेत 9 सट्टेबाजों की गिरफ्तारी की है. पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

Kanpur News: कानपुर पुलिस आयुक्त इन दिनों क्राइम रोकने को लेकर एक्शन मोड में आ चुके हैं. उन्होंने मंशा बना ली है कि अपराध और अपराधियों को शहर में पल भर के लिए भी टिकने नहीं देंगे. इन दिनों पुलिस आयुक्त के निर्देश में सटोरियों को पकड़ने की तैयारी गोपनीय तरीके से चल रही है. इस बीच क्राइम ब्रांच को 45 लाख की नगदी समेत 9 सट्टेबाजों की गिरफ्तारी की है. पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया.

गोपनीय तरीके से सटोरियों की गिरफ्तारी

पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, एडीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल के साथ जानकारी देते हुए कहा कि बहुत दिनों से उनके निर्देश में गोपनीय तरीके से सटोरियों को दबोचने की तैयारी की गई थी.

सटोरियों के पास से लाखों की नगदी बरामद

पुलिस को गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लोकेश नाम के शख्स के घर में सटोरियों के होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के 9 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. सटोरियों के पास से 45 लाख 30 हजार रुपए नगद, 2 टैबलेट, 2 नोटपैड, 27 मोबाइल के साथ एक रजिस्टर भी बरामद किया है.

सटोरियों के सरगना की हुई पहचान

पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सटोरियों का सरगना शराब कारोबारी अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष है, जोकि स्वराज नगर पनकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि सरगना का भाई अविनाश भी संलिप्त हैं, जिसे अभिषेक सिंह और अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: Kanpur News: बीजेपी का समर्थन करना मुस्लिम शख्स को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने की पिटाई
पुलिस ने अपना आदमी भेजकर किया खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस आयुक्त ने बताया कि उन्होंने पुलिस विभाग के एक आदमी को ही सटोरिया बनाकर आरोपियों के बीच भेजा. सही मौका पाकर उसने विभाग को सूचना दी और टीम ने सभी मौके से दबोच लिया. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सट्टा सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि फुटबॉल, हॉकी जैसे अन्य खेलों में भी लगता है. पुलिस आयुक्त ने बताया की पकड़ने वाली क्राइम ब्रांच की टीम के साथ में जो लोग शामिल हैं, उनको प्रशस्ति पत्र के साथ 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें