16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल गये काशी विश्वनाथ मंदिर के पट, भक्तों ने चढ़ाया भोलेनाथ को जल, लेकिन इसके लिए करना होगा इंतजार

काशी विश्वनाथ मंदिर में अब भक्त अपने अराध्य भगवान भोलेनाथ को एक बार फिर से जल चढ़ा सकते हैं. आज से मंदिर का पट का पट भक्तों के लिए खुल गया है. मंदिर का पट खुलने का साथ ही महादेव की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ जुट गई. बता दें, बीते 15 अप्रैल को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मंदिर परिसर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था.

  • भक्तों के लिए खुला काशी विश्वनाथ मंदिर

  • कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करना होगा

  • पांच भक्तों को एक साथ प्रवेश की अनुमति

काशी विश्वनाथ मंदिर में अब भक्त अपने अराध्य भगवान भोलेनाथ को एक बार फिर से जल चढ़ा सकते हैं. आज से मंदिर का पट भक्तों के लिए खुल गया है. मंदिर का पट खुलने का साथ ही महादेव की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ जुट गई. बता दें, बीते 15 अप्रैल को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मंदिर परिसर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था.

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालनः यूपी में कोरोना केस में कमी आने के बाद से तीन जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अनलॉक (Unlock) हो गया है. इसी कड़ी में बाबा का दरबार भी भक्तों के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में कोरोना को देखते हुए पूजा करने के लिए खास व्यवस्था की गई है. मंदिर में जाने से पहले भक्तों की थर्मल स्कैनिग की जाएगी. उन्हें सैनिटाइज कराया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाएगा. मंदिर में एक बार में सिर्फ पांच भक्तों को जाने दिया जाएगा.

गर्भगृह में जाने की नहीं होगी अनुमतिः कोरोना को देखते हुए जल चढ़ाने का अनुमति तो भक्तों को रहेगी लेकिन मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा महादेव के विग्रह पर चंदन टीका लगाने और फूल माला पहनाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. कोरोना को देखते हुए प्रशासन की ओर से गाइडलाईन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: Corona New Strain: काफी खतरनाक है कोरोना का नया Strain B.1.1.28.2, ब्राजील और इंग्लैंड से भारत आया है यह वेरिएंट, मरीजों में दिखने लगता है ये लक्षण..

भक्तो में खुशीः कोरोना काल में बंद होने का बाद फिर से काली विश्वनाथ मंदिर के पट खुलने के बाद काफी संख्या में भक्त महादेव के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. सभी को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूजा की अनुमति दी गई. वहीं मंदिर के पट खुलने से भक्तों के चेहरे पर भी खुशी है. बता दें 15 अप्रैल से मंदिर में भक्तों के प्रवेश को रोक दिया गया था.

Also Read: गोरखपुरः 11 घर खाली कराये जाने को लेकर प्रशासन का आरोप- कुछ लोग दे रहे हैं धार्मिक रंग, सहमति से हो रहा है काम, जानिए क्या है पूरा मामला

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें