विधान परिषद के पूर्व उप सभापति व कार्यकारी सभापति रह चुके भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं. रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई.
परिषद के मौजूदा सभापति रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया. उनके स्थान पर सभापति की नियुक्ति न होने पर सपा ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया था. अनुभवी व वरिष्ठ मानवेंद्र सिंह सदन के संचालन में अपनी कुशलता साबित भी कर चुके हैं.
Also Read: जम्मू कश्मीर में भी 1 फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल, पढ़ें दूसरे राज्यों में क्या है स्थिति
शपथ ग्रहण करने के बाद विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे. वहां उन्होंने मीडिया से कहा, इससे पहले भी मैं 2002 से 2004 के बीच प्रोटेम स्पीकर रह चुका हूं.
Also Read: इटावा सदर की विधायक सरिता भदौरिया को जान की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आया संदेश…
मिलजुल कर सदन की कार्यवाही चलाना मुझे अच्छी तरह से आता है. उन्होंने कहा कि सभापति का काम होता है कि विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण हो और सरकार के कामकाज में भी बाधा ना आए. इस जिम्मेदारी को निभाना मैं बखूबी जानता हूं. जब भी सदन की कार्यवाही शुरू होगी, इसका प्रमाण मिल जाएगा.