15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhimpur kheri Chunav 2022: लखीमपुर खीरी में मतदान संपन्न, 5 बजे तक 62.42 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. लखीमपुर जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 62.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

लखीमपुर में 5 बजे तक 62.42 फीसदी मतदान

Lakhimpur kheri Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इस बीच सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लखीमपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 62.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू और मोहम्मदी सीट पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है.

लखीमपुर जिले में 3 बजे तक 52.92 फीसदी मतदान दर्ज

Lakhimpur kheri Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच सुबह 7 बजे से 3 बजे तक लखीमपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 52.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू और मोहम्मदी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

लखीमपुर में 1 बजे तक 40.90 फीसदी मतदान दर्ज

Lakhimpur kheri Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच सुबह 7 बजे से 1 बजे तक लखीमपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 40.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू और मोहम्मदी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी ने किया मतदान

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी मतदान करने पहुंचे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अजय टेनी ने मतदान किया.

लखीमपुर में 11 बजे तक 26.28 फीसदी मतदान

Lakhimpur kheri Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लखीमपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 26.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू और मोहम्मदी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं

पलिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम खराब

चौथे चरण के मतदान के बीच लखीमपुर जिले की 137 पलिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम खराब होने की खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है.

लखीमपुर में 9 बजे तक 10.43 फीसदी मतदान

Lakhimpur kheri Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच सुबह 7 बजे से 9 बजे तक लखीमपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 10.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू और मोहम्मदी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं

सीएम योगी की जनता से अपील- पहले मतदान फिर जलपान

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे… पहले मतदान फिर जलपान

नेपाल बोर्डर पर फोर्स तैनात

लखीमपुर खीरी में चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. यहां CAPF की 104 कंपनी, 10000 सिविल पुलिस और होम गार्ड के अलावा नेपाल बोर्डर पर फोर्स तैनात की गई है. साथ ही बोर्डरों को सील कर दिया गया है.

Lakhimpur kheri Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें लखीमपुर जिले की भी आठ विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें- पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू और मोहम्मदी शामिल है. इन सभी सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं

बनबीरपुर के मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे लोग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज जारी है. लखीमपुर खीरी जिले के बनबीरपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग.

खीमपुर खीरी विधानसभा

आजादी के बाद से लखीमपुर खीरी जिले में कांग्रेस का ही प्रभुतव रहा है. यह जिला भारत-नेपाल बॉर्डर और पीलीभित, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर एवं बहराइच जिलों की सीमा से घिरा हुआ है. पहले इस जगह को लक्ष्मीपुर जिले के नाम से जाना जाता था. इस जनपद में साल 1977 में पहली बार नरेश चंद वर्मा जनता पार्टी से विधायक बने थे. इसके बाद वे फिर तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे. फिर कांग्रेस यहां वापस नहीं आ सकी. लंबे समय तक सपा का कब्जा रहने के बाद इस बार भाजपा से योगेश वर्मा चुनाव जीते हैं. यहां के प्रमुख पर्यटनस्थलों में गोला, देवकाली, लिलौटीनाथ और फ्रांग मंदिर आदि विशेष रूप से प्रसिद्ध है. क्षेत्रफल की दृष्टि से यह जनपद उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिलों में से हैं.

पलिया विधानसभा सीट

पलिया विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की अहम विधानसभा सीट में गिनी जाती है. यहां साल 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार पलिया विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. पलिया विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में आती है. 2017 में पलिया में कुल 50.94 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2017 में भाजपा के हरविंदर कुमार साहनी ने कांग्रेस के सैफ अली नकवी को 69,228 मत से मात दी थी.

पलिया विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
  • 1996- मोती लाल- सपा

  • 2002- राजेश कुमार- बसपा

  • 2007- राजेश कुमार – बसपा

  • 2012- हरविंदर कुमार साहनी -बसपा

  • 2017- हरविंदर कुमार साहनी – भाजपा

इतने मतदाता करेंगे मतदान

पलिया में 387 बूथों पर 360124 मतदाता मतदान कर रहे हैं. धौरहरा के 377 बूथों पर 331871 मतदाता, लखीमपुर के 434 पोलिंग बूथों पर 410473 मतदाता, कस्ता विधानसभा के 361 बूथों पर 309332 और मोहम्मदी के 383 बूथों पर 337664 मतदाता मतदान कर रहे हैं. इसके अलावा गोला विधानसभा के 441 पोलिंग बूथों पर 395433 मतदाता वोट कर रहे हैं. निघासन के 441 बूथों पर 339473 मतदाता, श्रीनगर के 358 बूथों पर 318465 मतदाता वोट कर रहे हैं.

लखीमपुर खीरी विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
  • 1996- कौशल किशोर- सपा

  • 2002- कौशल किशोर- सपा

  • 2007- कौशल किशोर- सपा

  • 2010- उत्कर्ष वर्मा- सपा (उपचुनाव)

  • 2012- उत्कर्ष वर्मा- सपा

  • 2019- योगेश वर्मा- सपा

लखीमपुर सदर से प्रत्याशी

सदर में भाजपा ने विधायक योगेश वर्मा तो सपा ने पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा को मैदान में उतारा है. बसपा ने मोहन वाजपेयी पर दांव लगा दिया है. इससे मुकाबला और दिलचस्प हो चला है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें