Bareilly News: यूपी विधानसभी चुनाव को लेकर जैसे-जैसे सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में शराब की तस्करी भी बढ़ती जा रही है. चुनाव को लेकर हर रोज शराब की मांग बढ़ने लगी है. अब बारादरी थाना पुलिस ने इस ओर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टी पकड़ी है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है.
इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एएसपी साद मियां खां ने चुनाव को लेकर टीम का गठन किया है. गुरुवार को पुलिस टीम को सूचना मिली की गंगापुर में ही एक मकान में अगामी चुनावों के कारण बढ़ रही शराब की मांग को लेकर अवैध रुप से कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है.
इसके बाद पुलिस टीम चौकी इंचार्ज श्यामगंज के नेतृत्व में गंगापुर पहुंची. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपना नाम गंगापुर बड़ाकुआं निवासी भगवत शरण और नन्हे उर्फ राजेन्द्र बताया है. बारादरी पुलिस को आरोपियों के पास से 90 लीटर शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण चूल्हा, ड्रम, गैस सिलेंडर और भगोना भी बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान हो चुका है. जिसके बाद से शराब की तस्करी भी पूरे राज्य में बढ़ चुकी है. हर रोज पुलिस किसी न किसी तस्कर को अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार करते है. बावजूद इसके तस्कर बाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली