14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 मंत्रियों की होगी योगी की नई कैबिनेट, 3 पूर्व ब्यूरोक्रेट्स, 6 महिला और 12 नए चेहरों को मिलेगा मौका!

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की पहली कैबिनेट के चेहरों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. अब तक जो तस्वीर सामने आई है, उसके तहत कुल 45 की होगी योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट. इसमें पिछली सरकार के करीब 25 मंत्री रिपीट होंगे. हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जा सकते हैं.

Yogi Govt 2.0: रविवार को दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य एजेंडा तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर चर्चा करना था. बैठक में भाजपा के प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद थे. इस बीच उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की पहली कैबिनेट के चेहरों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. अब तक जो तस्वीर सामने आई है, उसके तहत कुल 45 की होगी योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट. इसमें पिछली सरकार के करीब 25 मंत्री रिपीट होंगे. हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जा सकते हैं.

योगी मंत्रिमंडल जो संभावित नाम हैं, एक नजर उन पर…

3 ब्यूरोक्रेसी से नाम

  • एके शर्मा

  • राजेश्वर सिंह

  • असीम अरुण

महिला

  • बेबरानी मौर्य-दलित चेहरा

  • अदिति सिंह -रायबरेली से कांग्रेस साफ

  • सरिता भदौरिया -इटावा

  • अपर्णा यादव-यादव परिवार

  • डॉक्टर सुरभि -फर्रुखाबाद

  • केतकी -बलिया-रामगोविंद चौधरी को हराया

पहली बार

  • शलभ मणि त्रिपाठी -देवरिया

  • राकेश तिवारी -चिल्लूपार

  • नितिन अग्रवाल -हरदोई

  • डॉक्टर संजय निषाद-गठबंधन

  • आशीष पटेल -गठबंधन

  • सुरेंद्र कुशवाहा -स्वामी प्रसाद मौर्या को हराया

  • पंकज सिंह-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र

  • विजय बहादुर पाठक -पश्चिम में अच्छे परिणाम का इनाम

  • जय वीर सिंह- मैनपुरी

  • कुंवर ब्रजेश -देवबंद,

  • रामचंद्र यादव -रुदौली अयोध्या

  • दयाशंकर सिंह -बलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें