20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में अहम है लालकृष्ण आडवाणी का किरदार, राममंदिर निर्माण का रोचक है कनेक्शन

मगर लालकृष्ण आडवाणी को उस ऐतिहासिक भूमि पूजन में न्योता नहीं दिया गया था. आज तो उनकी तस्वीर भी भाजपा की प्रचार सामग्री से गायब हो चुकी है.

Lalkrishna Adwani News : आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का दर्जा प्राप्त है. पार्टी का सबसे अहम वादा था, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण. मगर इस सपने की नींव में अपनी मेहनत का बीज डालने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सक्रिय राजनीति से नदारद हैं. आज उन्हीं का जन्मदिन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई भी दे दी है. आइये जानें, भाजपा को भाजपा बनाने वाले इस महान नेता का राममंदिर से कनेक्शन…

अयोध्या में भाजपा का सबसे बड़ा सपना साकार हो रहा था. अयोध्या में रामलला की भूमि का पूजन करने की तैयारी हो रही थी. उससे ठीक पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का एक बयान आ गया. बयान में दर्द झलक रहा था. उन्होंने कहा था, ‘राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान साल 1990 में नियति ने उन्हें सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथयात्रा के रूप में एक पवित्र जिम्मेदारी निभाने का मौका दिया था. यह एक सपना का साकार होने जैसा है. आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है.’ मगर लालकृष्ण आडवाणी को उस ऐतिहासिक भूमि पूजन में न्योता नहीं दिया गया था. आज तो उनकी तस्वीर भी भाजपा की प्रचार सामग्री से गायब हो चुकी है.

सोमवार को आडवाणी ने अपने जीवन के 94 बसंत पूरे किए हैं. इनके जीवन में राम रथयात्रा का काफी महत्वपूर्ण काल आया था. बता दें कि राम रथयात्रा एक राजनीतिक और धार्मिक रैली थी जो सितंबर से अक्टूबर 1990 तक चली थी. इसका आयोजन भारतीय जनता पार्टी और उसके हिंदू राष्ट्रवादी सहयोगियों द्वारा किया गया था. इसका नेतृत्व भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने ही किया था.

30 अक्टूबर 1990 राम मंदिर आंदोलन के सबसे अहम पड़ाव में से एक था. 1987 में विवादित स्थल का ताला खोले जाने के बाद से ही लगातार अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग जोर पकड़ रही थी. दूसरी तरफ लगातार बढ़ते दबाव के बीच 1989 में चुनावों की आहट हुई. केंद्र की तत्कालीन राजीव गांधी सरकार और उत्तर प्रदेश की नारायण दत्त तिवारी सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कराया. 1989 के चुनावों में राम मंदिर धार्मिक के साथ राजनीतिक मुद्दे के रूप में भी तब्दील हो गया.

राम मंदिर आंदोलन के आसरे दो से 85 सीट पर पहुंचने वाली बीजेपी और उसके तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के मुद्दे को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते थे. लालकृष्ण आडवाणी ने संतों के आंदोलन को बीजेपी का आंदोलन बताया और रथयात्रा शुरू की. यहीं से राम मंदिर के आधिकारिक रूप से चुनावी मुद्दा बनने की शुरुआत हुई. एक तरफ आडवाणी की रथयात्रा थी और दूसरी तरफ संतों का आंदोलन. इसी बीच अयोध्या में कारसेवा की तारीख रखी गई- 30 अक्टूबर 1990.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें