22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow: पुलिस की तर्ज पर नगर निगम बनाएगा 110 सफाई चौकी, 75 घंटे में बदलेगी 142 कूड़ा स्थलों की तस्वीर

लखनऊ नगर निगम ने शहर के 142 प्वाइंट ऐसे चिह्नित किये हैं, जहां निगम के कर्मचारी कूड़े का ढेर नहीं करते हैं. लोगों ने स्वयं कूड़ा डालकर इन्हे पड़ाव स्थल बना दिया है. निगम इन स्थलों को खत्म करने के लिए आज से 75 घंटे का विशेष अभियान चला रहा है.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ को सफाई के मामले में अव्वल बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. इसके लिए पुलिस की तर्ज पर शहर में 110 सफाई चौकी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं आज से शुरू ‘प्रतिबद्ध: 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान के तहत शहर में 142 अवैध कूड़ा स्थलों को हटाकर उनका कायाकल्प करने की पहल की जा रही है.

खास होगी सफाई चौकी, अफसरों के नाम-नंबर से लेकर लगेगी हाजिरी

नगर निगम ने पुलिस की तर्ज पर राजधानी में सफाई चौकियां बनाने का निर्णय किया है. ये चौकियां सभी 110 वार्डों में बनाई जाएंगी. कूड़ा पड़ाव स्थलों के पास सफाई चौकी बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है. पुलिस चौकी पर निगम के जोनल अधिकारी, सफाई इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर का नाम और फोन नंबर लिखा होगा. सफाई चौकी में सभी जिम्मेदार अफसरों व कर्मचारियों की हाजिरी भी होगी. यहां  सफाई के उपकरण भी रहेंगे. चूना तथा फॉगिंग मशीनें भी यही रहेंगी. सफाई से जुड़ी दिक्कत होने पर लोग यहां संपर्क कर सकेंगे. संबंधित अधिकारी को फोन भी कर सकेंगे.

शहर को बदरंग कर रहे ये स्थल नये रंग रूप में होंगे सामने

लखनऊ नगर निगम ने शहर के 142 प्वाइंट ऐसे चिह्नित किये हैं, जहां निगम के कर्मचारी कूड़े का ढेर नहीं करते हैं. लोगों ने स्वयं कूड़ा डालकर इन्हे पड़ाव स्थल बना दिया है. निगम इन स्थलों को खत्म करने के लिए आज से 75 घंटे का विशेष अभियान चला रहा है. इन स्थलों को कूड़े से मुक्त करने के बाद यहां सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. कुछ जगहों पर गमले लगाकर पार्क विकसित किया जाएगा. वहीं कुछ स्थानों पर टी स्टाल की व्यवस्था की जाएगी.

खाली प्लॉट पर कूड़ा फेंकने वाले हो जाएं सावधान

नगर निगम आज से 75 घंटे के अभियान के साथ खाली प्लॉट में कचरा डालने वालों की रेकी भी करेगा. निगम के करीब दो हजार सफाई कर्मचारी विभिन्न इलाकों में इसके लिए निगरानी करेंगे. इन जगहों पर जो लोग कूड़ा डालते हैं, उन्हें चिह्नित किया जाएगा. इन लोगों को कचरा न डालने के लिए जागरूक किया जाएगा, जिससे इलाके की स्वच्छता बनी रहे.

Also Read: UP में 1 दिसंबर से 75 घंटे का चलेगा स्वच्छता अभियान, खत्म होंगे कूड़े के ढेर, बनेंगे सेल्फी पॉइंट
अर्पण कलश में डालें पूजन सामग्री

अभियान के चलते गोमती नदी को लोगों की फैलायी गंदगी से बचाने के लिए नगर निगम ने हनुमान सेतु के पास अर्पण कलश रखवाए हैं. इसके सथ ही अब गोमती नदी के सभी पुलों पर नगर निगम अर्पण कलश रखवाएगा. इनमें लोग पूजा-पाठ की सामग्री डाल सकेंगे. आमतौर पर लोग अपने घर में हवन पूजन होने के बाद उसकी सामग्री नदी में प्रवाहित कर देते हैं, इससे गोमती में प्रदूषण बढ़ता है. अब अर्पण कलश के जरिए पूजन सामग्री को उसमें डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे गोमती में गंदगी जाने से बचायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें