19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lulu Mall: आखिर क्यों रखा गया देश के सबसे बड़े मॉल का नाम ‘लुलु’, जानें इसके पीछे की सच्चाई

Lulu Mall: इंडिया का सबसे बड़ मॉल यानी लुलु मॉल आज सुबह 10 बजे से आम जनता के लिए खुल गया है, लेकिन क्या आप लुलु (LULU) का मतलब जानते हैं, अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए ही है.

Lulu Mall IN Lucknow: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानी 11 जून को लखनऊ में लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल का उद्घाटन कर दिया है. उन्होंने उद्घाटन के बाद मॉल की खुबसुरती को भी निहारा. जिसमें मेगा लुलु हाइपरमार्केट और पारिवारिक मनोरंजन क्षेत्र फंटुरा शामिल हैं. उद्घाटन समारोह में लुलु समूह के अध्यक्ष युसुफली एमए मौजूद थे. मॉल आज सुबह 10 बजे से आम जनता के लिए खुल गया है.

देश का सबसे बड़ा मॉल है लुलु

क्या आप जानते हैं कि लुलु ग्रुप (Lulu Group International) के अब देश में पांच मॉल हो गए हैं. अन्य चार मॉल की बात करें तो एक कोच्चि (Kochi) में दूसरा बेंगलुरु (Bengaluru) में और तीसरा तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में जबकि चौथा मॉल त्रिशूर (Thrissur) में है. लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफली एम.ए ने कहा, ‘मैंने 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की और लुलु लखनऊ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने तुरंत कहा कि आप काम शुरू करें, सरकार आपका समर्थन करेगी. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद किया. लुलु मॉल फरवरी 2018 में लखनऊ में आयोजित मेगा इन्वेस्टर्स समिट में घोषित परियोजना का हिस्सा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था.

जानें लुलु मॉल की खासियत

  • यह लुलु ग्रुप का 235वां उद्यम (venture) है और यह उनमें से सबसे बड़ा है. मेगा मॉल 22 लाख वर्ग फुट में फैला है और इससे 4,800 लोगों को सीधे रोजगार और लगभग 10,000 लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार मिलने की उम्मीद है.

  • मॉल में 15 बढ़िया भोजन रेस्तरां और कैफे हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक मेगा फूड कोर्ट में 1,600 लोगों के बैठने की क्षमता है.

  • सबसे अच्छे गहने, फैशन और प्रीमियम घड़ी की ब्रांडों के साथ एक डेडिकेट वेडिंग के शॉपिंग के लिए एरिया है.

  • मॉल में एक डेडिकेट11 फ्लोर की पार्किंग फैसिलिटी की सुविधा है जो 3,000 से अधिक वाहनों के लिए 7 लाख वर्ग फुट में फैली हुई है. इस साल के अंत में एक 11 स्क्रीन पीवीआर सुपरप्लेक्स लॉन्च किया जाएगा.

  • सबसे बड़ी इनडोर पारिवारिक मनोरंजन सुविधाओं में से एक फंटुरा के साथ, इसके अलावा हर 6 साल से 66 साल तक के लोगों के लिए मनोरंजन की खास सुविधा है.

  • लुलु मॉल में एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग की भी सुविधा है

  • दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है

लुलु मॉल के नाम का मतलब क्या है

दरअसल, जब से लुलु मॉल सुर्खियों में आया है, लोगों में इसके बारे में जानने की दिलचस्पी तो है ही. साथ वह जानना चाहते हैं कि आखिर इसके नाम का मतलब क्या है. लुलु ग्रुप इंटरनैशनल कंपनी का हेडक्वार्टर (Lulu Group Headquarter) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में है. लुलु एक अरबी शब्द है, इसका मतलब होता है मोती (Pearl) और इस चमकते मॉल के नाम का मतलब भी मोती ही है. इसलिए इसका नाम लुलु मॉल रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें