Lucknow News: मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बार फिर क्षेत्र में हुए विकास के लिए सपा सरकार और मुलायम सिंह यादव के कराये कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने सैफई कुनबे के मैनपुरी से आत्मीय लगाव की बात कही और भाजपा पर किसान और आम जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी का विकास नेताजी ने किया, नेताजी के आंदोलन को आगे ले जाएंगे. उन्होंने भाजपा पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जनता से वोट नहीं मांग रही, अफसरों से वोट मांग रही है. भाजपा सरकार को गरीब की चिंता नहीं है. किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है. सरकार को सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है.
अखिलेश यादव पर मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने के लिए लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. एक दिन में वह कई चुनाव कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. पार्टी नेता स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा संवाद कर अपनी बात पहुंचाने की कोशिश में हैं, जिससे भाजपा उनके गढ़ में सेंधमारी करने में कामयाब नहीं हो सके. अखिलेश यादव ने आज शीतला माता मंदिर में दर्शन पूजन भी किया. इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे.
इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह बनने में अभी 10 जन्म और लगेंगे. मैनपुरी का चुनाव नेताजी का नहीं है. यह अखिलेश यादव के कुशासन की याद दिलाने वाला चुनाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को हटाकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की कुर्सी कब्जाई थी.
Also Read: UP: बसपा सोशल इंजीनियरिंग छोड़ पुराने ट्रैक पर लौटी, जानें मायावती का निकाय और लोकसभा चुनाव का प्लान
केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी के संरक्षण में कन्नौज में बूथ के कार्यकर्ता का किस प्रकार से मर्डर हुआ था, यह उस बात की याद दिलाने वाला चुनाव है. किस प्रकार से मैनपुरी के बूथों पर लोकतंत्र की हत्या की जाती थी उसका बदला लेने वाला चुनाव है. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन के सामने जब कोई जाएगा तो साइकिल का बटन देखते ही लोग कांपने लगते हैं. डरते हैं कि अगर हम साइकिल को वोट दे रहे हैं तो हम अपने ही नहीं बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल रहे हैं.