Mainpuri By-Election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को चुनाव कार्यालय जीटी रोड कुरावली से जनसंपर्क शुरू किया. उन्होंने सतीश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य के जीटी रोड स्थित आवास, ग्राम पनवाह, सरीफपुर, पहाड़पुर, इसईखास, सोनई, पडरिया चौराहा, ज्योति, नई मंडी के सामने श्याम सुन्दर सक्सेना के आवास पर संपर्क किया.
Also Read: Mainpuri By-Election: शिवपाल बोले- बहू की होगी ऐतिहासिक जीत, चाहे जितनी भी ताकत लगा ले भाजपा
डिंपल यादव ने कई नुक्कड़ सभाओं में जनता से कहा कि यहां के मतदाता 05 दिसंबर 2022 को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल वाले बटन को ईवीएम में दबा कर इतिहास रचने जा रहे हैं. कुरावली में उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को नेताजी मुलायम सिंह यादव ने आगे बढ़ाने का काम किया. समाजवादी पार्टी की सरकार ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है. यहां के लोगों को भाजपा भटका नहीं सकती है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व सांसद डिंपल यादव को विजयी बनाने के लिए समाजवादी व्यापार सभा और विभिन्न व्यापार मंडलों से जुड़े व्यापारी व वैश्य समाज के नेताओं ने जनसंपर्क किया. दुकानदारों डिंपल यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. लेनगंज, स्टेशन रोड, कचहरी रोड आदि क्षेत्रों में व्यापारी जनसंपर्क व चौपाल का आयोजन किया गया.
व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग व प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने व्यापारियों व वैश्य समाज के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, ऑन लाइन शॉपिंग आदि के कारण व्यापार चौपट हो रहा है. समाजवादी पार्टी की सरकार में छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों के लिए बहुत काम हुए हैं.
बीजेपी की गलत नीतियों के कारण व्यापार चौपट हो गया है. छोटे व मझोले व्यापारियों का व्यापार तबाह हो गया है. आज व्यापारी बहुत परेशान है. संजय गर्ग व अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव का व्यापारी वर्ग ऋणी है. व्यापारी वर्ग डिंपल यादव को भारी मतों से विजयी बनाकर श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.