9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri By-Election: डिंपल यादव ने करहल में किया जनसंपर्क, कहा यह नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव

डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypolls) में प्रचार अभियान के दौरान करहल में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं में जनता से कहा कि हम सबके साथ और हौसले से मैनपुरी चुनाव भारी मतों से जीतेंगे.

Mianpuri By-Election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Paryt) की प्रत्याशी पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने बुधवार को करहल में जनसंपर्क किया. उन्होंने कई स्थानों पर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से भारी बहुमत से विजयी बनाने का अनुरोध किया.

नुक्कड़ सभाओं में हुयी शामिल

डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypolls) में प्रचार अभियान के दौरान करहल में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं में जनता से कहा कि हम सबके साथ और हौसले से मैनपुरी चुनाव भारी मतों से जीतेंगे. यह नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है. नेताजी इसी धरती से निकल कर आगे बढ़े और धरती पुत्र कहलाये. हमें पूरा भरोसा है कि यह धरती नेताजी का सम्मान बढ़ाने का काम करेगी.

नेताजी ने यहां से किया संघर्ष

पूर्व सांसद ने कहा कि नेताजी ने यहां से संघर्ष किया था. समाजवादी पार्टी जनता के लिए लड़ाई लड़ती है, संघर्ष करती है. समाजवादी पार्टी का लक्ष्य विकास करना है. हम माताओं, बहनों को न्याय दिलाएंगे. हमारा विश्वास है कि मैनपुरी की जनता इस लड़ाई में हमारा साथ देगी और नेताजी की समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाएगी.

विधायक पूजा पाल और पूर्व विधायक सुषमा पटेल भी थीं साथ

डिंपल यादव ने रानीपुर में जवीर, खेतपाल प्रधान, किरथुआ में बिमलेश पाण्डेय, गुड्डू प्रधान, नदरेला में अरविंद कठेरिया, राहुल प्रधान, कुटरा में अनेश यादव, गंभीरा में अंकित गुप्ता, एमनपुर में प्रदीप पाल, महुटी में अजय प्रधान, अंडनी में अवनीश प्रधान, डुडगांव में भुवनेश प्रधान, बुझियापुल में अजय बुझिया, निचौली में उमेश प्रधान, भटोहा में संतोष भटोहा, सहस में डीपी यादव, नगला मदारी में अनिल यादव बीडीसी के से भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. डिंपल यादव के साथ पूजा पाल विधायक और सुषमा पटेल पूर्व विधायक भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें