11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: मैनपुरी की सियासत में नया मोड़, रामगोपाल ने फर्जी नोटिस तो शिवपाल ने ड्रोन से निगरानी का लगाया आरोप

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने रविवार को कहा कि सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहती हैं. लगातार फर्जी मुकदमे लगाकर उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को फर्जी नोटिस देकर उनके घर पर दबिश दी जा रही है.

Lucknow: मैनपुरी लोकसभा में सोमवार को उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेता रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ प्रबंधन पर मंथन करते रहे. दोनों ही दलों ने अपनी जीत के दावे किये हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर सत्तापक्ष के दबाव में उपचुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

कई तरह के हथकंडे अपना रहा सत्तापक्ष

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने रविवार को कहा कि सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहती हैं. लगातार फर्जी मुकदमे लगाकर उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को फर्जी नोटिस देकर उनके घर पर दबिश दी जा रही है, जिससे वह उपचुनाव में सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकें. उन्होंने कहा कि बीजेपी मैनपुरी से कभी चुनाव नहीं जीती है, इसलिए सत्तापक्ष अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा है. कई तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.

निजी जिंदगी में दखल देने का हो रहा काम

वहीं शिवपाल यादव ने भी उपचुनाव को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमारे और हमारे परिवार के लोगों के घरों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का काम किया जा रहा है.

धरना प्रदर्शन करने पर होंगे मजबूर

शिवपाल यादव ने ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को हिरासत में लिए जाने पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि अगर उत्पीड़न नहीं रुका तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को पुलिस ने घर से हिरासत में लिया है. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Also Read: UP By-Election: उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, सोमवार सुबह होगा मतदान
उपचुनाव के लिए बनाए गए 1,269 मतदान केंद्र

मैनपुरी में उपचुनाव को लेकर 1,269 मतदान केंद्र और 1,756 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. सदर तहसील के वेयर हाउस से ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में कृषि मंडी ले जा गया. बंद कंटेनर वाहनों में रखीं ईवीएम को संगीनों के साये में ले जाया गया. मंडी में विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में इनको रखा गया है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें