19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में शादी में गुलाब जामुन को लेकर हुई मारपीट और चले चाकू-छुरी, एक की मौत और कई घायल

आगरा की एक शादी में देर रात को गुलाब जामुन को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद जमकर मारपीट हुई मारपीट में चाकू छुरी भी चले. इससे एक युवक की घायल होने से मौत हो गई और कई लोग इस हमले में घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया.

Agra News: शादियों में अधिकतर आपने दहेज को लेकर वरदान दक्षिणा को लेकर विवाद होते देखा होगा लेकिन आगरा की एक शादी में देर रात को गुलाब जामुन को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद जमकर मारपीट हुई मारपीट में चाकू छुरी भी चले. इससे एक युवक की घायल होने से मौत हो गई और कई लोग इस हमले में घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेज दिया गया है.

लोग इधर-उधर भागने लगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना एत्मादपुर क्षेत्र के मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान की दो बेटियां जेनब और शाजिया की शादी विनायक भवन में हो रही थी. बारात खंदौली के व्यापारिन मोहल्ला निवासी वाकर के बेटे जावेद और राशिद के घर से आई थी. बारात नाश्ता कर चुकी थी और शादी की रस्म थोड़ी देर में ही शुरू होने वाली थी. तभी अचानक से बारात में आए लोगों में अफरा-तफरी मचने लगी. कोई इससे पहले कुछ समझ पाता अचानक फ‍िर मारपीट होने लगी. कुर्सियां फेंकी जाने लगीं. यह देखकर पंडाल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मामला क्या है.

कई लोगों को हिरासत में लिया

जानकारी करने पर पता चला की दो लोगों में गुलाब जामुन को लेकर विवाद और मारपीट हो रही थी. ऐसे में एक व्यक्ति ने चाकू निकाल लिया और अन्य लोगों पर उससे प्रहार करने लगा. मौके पर मौजूद 20 वर्षीय शनि पुत्र खलील चाकू लगने से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हमले में शाहरुख सनी व अन्य कई लोग घायल हैं. सुबह पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों से जांच-पड़ताल व पूछताछ में जुट गई. फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है. सभी सबूतों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है.

Also Read: आगरा में पलभर में मचा हड़कंप, साइकिल के फ्रेम में फंसी सांड की गर्दन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें