22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशीनगर: एक-एक कर महिलाएं तोड़ रही थीं दम, मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, कुएं में गिरने से 13 की मौत

कुशीनगर हादसा: कुशीनगर में बुधवार की रात कुएं में गिरने से 9 लड़कियों और महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई. घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है.

कुशीनगर हादसा: कुशीनगर(Kushinagar) जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब हल्दी की रस्म के दौरान कुछ लड़कियां और महिलाएं कुएं पर पहुंची. यहां लगी लोहे की जाली टूटने से एक दर्जन से अधिक लड़कियां और महिलाएं कुएं में जा गिरीं. हादसे में अब तक 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत की खबर है. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.

कुशीनगर में हादसा: 13 महिलाओं और लड़कियों की मौत

दरअसल, नौरंगिया गांव में बुधवार की रात हल्दी के मटकोड़ की रस्म के दौरान महिलाएं, लड़कियां और कुछ बच्चे कुएं पर पहुंचे. एक साथ अधिक लोगों के पहुंचने के कारण अचानक कुएं का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, लड़कियां और बच्चे कुएं में जा गिरे. घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. शादी वाले घर में जहां कुछ समय पहले खुशियों से घर जगमगा रहा था, वहां अब चीख-पुकार मची हुई है. घटना के बाद कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली.

मौके पर नहीं पहुंची एबुंलेंस

हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग महिलाओं को बचाने में जुट गए. इस दौरान पुलिस और एबुंलेंस को लगातार कॉल किया गया, गांव के लोगों के मुताबिक, हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा 13 महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: आरोपी की जमानत पर कोर्ट ने कहा- बच्चे को मां-बाप से दूर रखना कानून से ज्यादा कठोर, सही दृष्टिकोण जरूरी
कुशीनगर हादसे में करीब 15 महिलाओं के बचा लिया गया

हादसे के बाद ग्रामीणों की तत्परता के कारण अधिक जन हानि होने बच गई. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से करीब 15 महिलाओं को बचा लिया. मांगलिक कार्यक्रम परमेश्वर कुशवाहा के घर पर था. मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels