Agra News: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां सोमवार देर रात गश्त कर रहे सीओ मांट की कार को ट्रक ने रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था की पुलिस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीओ की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, उपचार के लिए उन्हें सिटी हास्पिटल मथुरा में भर्ती कर दिया गया है. घटना थाना सुरीर क्षेत्र की सीमा में एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 90 की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीओ मांट नीलेश मिश्रा रात को प्राइवेट इंडिगो कार से यमुना एक्सप्रेस वे पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान रात करीब एक बजे माइल स्टोन 90 पर चालक ने नोएडा की ओर से आगरा रूट पर यू टर्न लिया. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को बुरी तरह से रौंद दिया. हादसा इतना भीषण का की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली तो वहीं ट्रक भी पास में ही पलटा मिला. पुलिस टीम ने आनन-फानन में कार में फंसे सीओ और ड्राइवर को बाहर निकाला. हादसे में ड्राइवर विपिन कुमार की मौत हो चुकी थी, जबकि सीओ नीलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल मिले.
पुलिस टीम ने घायल सीओ नीलेश मिश्रा को सिटी हास्पिटल मथुरा में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सीओ नीलेश को काफी गंभीर चोटे आई हैं. उनकी कई हड्डियां भी टूट गई हैं. घटना के संबंध में थाना सुरीर प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान हुए हादसे में पुलिस के चालक की मौत हो गई, जबकि सीओ घायल हैं. ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद से ही फरार है. जिसकी तलाश जारी है.