मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको परेशानी में डाल दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक पेड़ पर बैठा बंदर किसी जांच किट को फाड़ते दिख रहा है. कहा जा रहा है कि बंदर के हाथ में कोरोना मरीज के जांच सैम्पल हैं जिसे वह अस्पताल से लेकर भाग गया है.सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के अनुसार इस वीडियो को मेरठ का बताया जा रहा है.
यूपी कांग्रेस ने किया ट्वीट, बताया लापरवाही का उदाहरण :
बताया जा रहा है कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में बंदरों का काफी आतंक है और यह कुछ दिनों पहले की घटना है. किए जा रहे दावों के अनुसार, मेरठ मेडिकल कॉलेज में बंदर अस्पताल से जांच सैम्पल को लेकर भाग गया और पेड़ पर बैठकर जांच किट को चबाने लगा. वहीं यूपी कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि यह कोरोना संदिग्धों के जांच के लिए जमा किए गए टेस्ट सैम्पल था जिसे लेकर बंदर भाग गया.मेरठ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस ने इसे लापरवाही का उदाहरण बताया है.
मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक बंदर कोरोना मरीजों के सैम्पल्स लेके भाग गया।
मेरठ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ा है और लापरवाही का आलम देखिए।
खैर सरकार इस पर भी नया झूठ लेकर आएगी।— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 29, 2020
लोगों में भय का माहौल :
वहीं मेरठ के लोगों में इस बात को लेकर भय है कि यदि वो जांच सैम्पल कोरोना संक्रमित हुआ तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है.संक्रमण फैल सकता है.फिर इस बंदर की पहचान भी मुश्किल है कि किस बंदर ने यह किया था.
लैब टेक्निशियन ने बनायी वीडियो :
वहीं कुछ दावों के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि जब बंदर जांच सैम्पल लेकर भागा तो लैब टेक्निशियन भी उसके पीछे भागे लेकिन बंदर भागकर पेड़ पर चढ़ गया. उस दौरान लैब टेक्निशियन ने ही इस वीडियो को बनाया.
दावों की कोई पुष्टि नहीं :
हालांकि इन दावों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस वीडियो को किसने बनाया और ना ही इस बात की कोई पुष्टि हुई है कि बंदर के हाथ में दिख रहा जांच किट कोरोना जांच का सैम्पल है या किसी अन्य जांच का.
Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya