Lucknow: प्रदेश में उपचुनाव के मतदान से पहले भाजपा और सपा दोनों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ओर से एक दूसरे पर हमला बोला जा रहा है. अब प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है.
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मैनपुरी में कहा कि अखिलेश यादव सपा का विलय भाजपा में कर दें तो उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाने पर विचार किया जा सकता है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश सरकार के दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक को असिस्टेंट बताया था. उन्होंने कहा था कि दोनों डिप्टी सीएम अगर 100 विधायक लेकर आ जाएं तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री बना देगी. सपा मुखिया के इसी बयान पर राज्यमंत्री ने पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि अब अखिलेश मुख्यमंत्री और मंत्री बनने वाले नहीं हैं. जनमत उन्हें मिलने वाला नहीं है. जनता का मोदी और योगी पर विश्वास है और मोदी और योगी का जनता पर विश्वास है. सपा के किले पहले ही ध्वस्त हो गए हैं. मैनपुरी उपचुनाव पर कहा कि सपा का अंतिम किला भी आठ दिसंबर को ध्वस्त हो जाएगा.
इससे पहले अखिलेश यादव ने रामपुर में आयोजित जनसभा में कहा था कि यूपी सरकार के दो डिप्टी सीएम सपा नेताओं को माफिया कहते घूम रहे हैं. हम कहते हैं कि 100 विधायक लेकर आ जाओ. हम समर्थन देंगे. सीएम तुम बन जाना. हम बाहर से समर्थन देंगे.मैं रामपुर में ऑफर देकर जा रहा हूं.
Also Read: UP: मैनपुरी की सियासत में नया मोड़, रामगोपाल ने फर्जी नोटिस तो शिवपाल ने ड्रोन से निगरानी का लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे डिप्टी सीएम का क्या लाभ जो अपने विभाग के एक सीएमओ का तबादला नहीं करा पाए. एक डिप्टी सीएम का विभाग बदल दिया. लेकिन, जो विभाग उनको सौंपा गया, उसमें बजट ही नहीं है.