12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में मानसून की दस्‍तक मूसलाधार बारिश से, आकाशवाणी केंद्र के टावर पर गिरी बिजली, ठप हो गया प्रसारण

गोरखपुर में आकाशवाणी केंद्र की टावर पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे बिजली गिर गई. तेज बारिश के बीच गिरी बिजली के कारण कंसोल, डीटीएच सिग्‍नल और सेटेलाइट लिंक ने काम करना बंद कर दिया है. तेज आवाज के साथ गिरी बिजली से वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए. वहां डर का माहौल बन गया.

Gorakhpur News: गोरखपुर में बुधवार को भोर से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गोरखपुर में आकाशवाणी केंद्र की टावर पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे बिजली गिर गई. तेज बारिश के बीच गिरी बिजली के कारण कंसोल, डीटीएच सिग्‍नल और सेटेलाइट लिंक ने काम करना बंद कर दिया है. तेज आवाज के साथ गिरी बिजली से वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए. वहां डर का माहौल बन गया.

दो दिन से मंडरा रहे थे आकाश में बादल

इससे प्रसारण कुछ समय के लिए बंद हो गया. वहां के जिम्मेदारों की मानें तो 9:30 से 10 बजे के मध्य वैकल्पिक इंतजाम से प्रसारण शुरू कर दिया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बुलेटिन के बीच बिजली गिरी या फिर बुलेटिन का प्रसारण शुरू होने की पहले आकाशवाणी केंद्र से 5:55 पर प्रसारण चल रहा था 7:20 से गोरखपुर आकाशवाणी केंद्र से न्यूज़ बुलेटिन की शुरुआत होती है.गोरखपुर आकाशवाणी केंद्र की टावर पर सुबह लगभग 7:00 बजे बिजली गिरी थी. गोरखपुर में बुधवार की सुबह मानसून ने दस्तक दे दी. बुधवार सुबह लगभग 3 बजे से ही गोरखपुर में जोरदार बारिश शुरू हो गई. गोरखपुर में बीते 12 घंटे में 84 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है. गोरखपुर में 2 दिन पहले से ही आकाश में बादल मंडरा रहे थे मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार तक गोरखपुर में बारिश होगी.

लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे

इस मूसलाधार बारिश ने गोरखपुर शहर के कई मोहल्लों में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी है. कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है. वहीं, गोरखपुर के कुछ निचले इलाकों का हाल और भी खराब है. जलभराव होने से नगर निगम के अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे. कई मोहल्लों में हुए जलभराव होने से नगर निगम के कर्मचारियों ने वहां पंप की व्यवस्था कर पानी निकालने में जुटे हुए हैं. गोरखपुर के पॉश इलाके बेतियाहाता सहित कई मुहल्लों में पानी लगने की वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें