MP ST Hasan Controversial Statement: आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन एक बार बार फिर बड़ा बयान दे दिया है. इस बार उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई दो बेटियों के साथ दरिंदगी आर हत्या के मसले पर बयान दिया है. सांसद ने अपने बयान में कहा है कि कड़ी सजा मिलने से आगे से कोई बेटियों के साथ दुष्कर्म करने की हिम्मत ही नहीं कर सकेगा. प्रत्येक दिन अखबारों में बेटियों के साथ दुष्कर्म की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. ऐसे में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
लखीमपुर में दलित किशोरियों के संग बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपी मुस्लिम युवकों को आधा ज़मीन में गाड़कर पत्थरों से मार देना चाहिए- एचटी हसन, सपा सांसद pic.twitter.com/5dYg4HQe92
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) September 17, 2022
दरअसल, एसटी हसन से लखीमपुर में हुई बलात्कार की घटना को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो वह नाराज हो गए. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि इससे पहले भी दो दलित युवतियों के साथ बलात्कार हुआ था और वह पेड़ पर लटकी हुई मिली थी. उनकी मौत हो गयी थी. अब जिन लोगों ने यह अपराध किया है जाहिर है उन्हें सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. कानून के मुताबिक और मुसलमान है तो उन्हें चौराहों पर आधा शरीर जमीन में गाड़ दिया जाए और उन्हें पत्थरों से मार दिया जाए ताकि कोई आगे से दुष्कर्म करने की कोशिश ना करें. अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. सांसद ने अपने बयान में कहा है कि कड़ी सजा मिलने से आगे से कोई बेटियों के साथ दुष्कर्म करने की हिम्मत ही नहीं कर सकेगा. प्रत्येक दिन अखबारों में बेटियों के साथ दुष्कर्म की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. ऐसे में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
दरअसल, बुधवार को लखीमपुर खीरी के निघासन में अनुसूचित जाति की दो किशोरियों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. लड़कियों को उनके घर के बाहर से अपहरण करके इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया था. जंगल में उनके शव पेड़ से लटके मिले थे. मृतक बहनों की उम्र 15 और 17 साल थी. पुलिस का कहना था कि दोनों लड़कियां अपनी मर्जी से गई थीं. आरोपित पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. इस मामले को लेकर पूरे देश में चर्चा हुई. दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा रही है. ऐसे में ही सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान देते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को तालीबानी सजा देने की बात कही है.
Also Read: लखीमपुर खीरी: परिवार ने दोनों बेटियों का किया अंतिम संस्कार, शासन से 16 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान