20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghazipur: मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सजा

एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार और भीम सिंह को 10 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है. कोर्ट के फैसले का जहां शासकीय अधिवक्ता ने स्वागत किया है, वहीं मुख्तार के वकील ने इस फैसले के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही है.

Lucknow: गाजीपुर जनपद में 1996 के चर्चित मामले में गैंगस्टर कोर्ट ने माफिया माफिया मुख्तार अंसारी और भीम सिंह को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने मामले में मुख्तार और भीम सिंह को 10 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश ने ये सजा सुनाई.

26 साल बाद आया फैसला

मुख्तार पर दर्ज गैंगस्टर मामले में 25 नवंबर को फैसला सुनाया जाना था. लेकिन, संबंधित कोर्ट के जज के तबादले के कारण फैसले के लिए 15 दिसंबर की तारीख नियत की गई. फैसले को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. गैंगस्टर एक्ट का यह मामला मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी भीम सिंह पर गाजीपुर की सदर कोतवाली में 1996 में दर्ज हुआ था. अब 26 साल बाद अदालत ने फैसला सुनाया है. मुख्तार के वकील लियाकत अली की ओर से इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील दायर करने की बात कही है.

कोर्ट में 11 लोगों की हुई गवाही

वर्ष 1996 में गाजीपुर सदर कोतवाली में मुख्तार अंसारी पर दर्ज गैंगस्टर केस में जिरह और गवाही बीते दिनों पूरी कर ली गई थी. आज मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी भीम सिंह को दोषी करार दे दिया गया. इस मामले में कुल 11 लोगों की गवाही हुई.

सदर कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला

शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर में वर्ष 1996 में सदर कोतवाली में मुख्तार अंसारी और मुख्तार के सहयोगी भीम सिंह पर गैंगस्टर की धारा में केस दर्ज किया गया था. यह मामला गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था. इस मामले में बीते दिनों जिरह और गवाही पूरी हुई थी, जिसके बाद अदालत ने पत्रावली पर फैसले के लिए 15 दिसंबर की तारीख नियत की थी. इसके बाद आज फैसला सुनाया गया.

Also Read: Gautam Buddha Nagar: ग्रेटर नोएडा में महिला पुलिसकर्मी से लूट-हमला, CP का कड़ा एक्शन, रबूपुरा SHO सस्पेंड
अदालत में चल रहे थे ये मामले

इस केस को लेकर शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर कुल 5 गैंग चार्ज है. माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ वाराणसी में अवधेश राय के अलावा राजेंद्र सिंह हत्याकांड, चंदौली में कॉन्सटेबल रघुवंश सिंह हत्याकांड, गाजीपुर में वशिष्ठ तिवारी उर्फ माला गुरु हत्याकांड के साथ ही गाजीपुर में एडिशनल एसपी एवं अन्य पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें