Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जेएन मेडिकल कॉलेज को दी हुई तारीख से पहले औचक निरीक्षण में नेशनल मेडिकल आयोग को कई कमियां मिली हैं. मेडिकल को 3 महीने का समय दिया गया है, इस दौरान कमियां दूर ना होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज की मान्यता भी रद्द की जा सकती है.
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीट हैं. सत्र 2022-23 में 150 से 200 सीट कराने के लिए एएमयू की ओर से नेशनल मेडिकल आयोग में आवेदन किया गया था. आवेदन पर नेशनल मेडिकल आयोग ने 8 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण की तारीख दी थी. नेशनल मेडिकल आयोग ने दी हुई तारीख से पहले ही मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. नेशनल मेडिकल आयोग की टीम मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों, ओपीडी, वार्डों में गई.
नेशनल मेडिकल आयोग की टीम को कॉलेज में कई खामियां मिली हैं. फैकल्टी में 16 प्रतिशत, सीनियर रेजिडेंट में 46.2 प्रतिशत स्टाफ ही मिला. एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, बालरोग, ईएनटी, जनरल मैडिसन आदि विभागों में भी स्टाफ कम मिला. आईसीयू के लिए 15 बेड की जगह 10 ही मिले. ब्लड बैंक का लाइसेंस मार्च 2022 में एक्सपायर हो चुका है. 75 प्रतिशत भरे मिलने चाहिए, जबकि 63 प्रतिशत ही बेड भरे मिले. टीम को ना तो ड्यूटी पर पर्याप्त डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, अन्य स्टाफ मिला, ना ही पर्याप्त मरीज और बेड मिले.
जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर राकेश भार्गव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने के लिए आयोग की टीम निरीक्षण करने आई थी. जो कमियां बताई गई हैं, उनको दूर किया जा रहा है. नेशनल मेडिकल आयोग ने जेएन मेडिकल कॉलेज को 3 महीने का समय दिया है, अगर 3 महीने में खामियां दूर नहीं हुई, तो मेडिकल कॉलेज की मान्यता भी जा सकती है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा