सोमवार को दिल्ली (Delhi) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और उसके साथी ने कथित तौर पर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में पुरुष 65 प्रतिशत जबकि महिला 85 प्रतिशत जल गई है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस (UP Police) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है.
Delhi | The National Commission for Women takes cognizance of the incident involving a woman, man setting themselves ablaze in front of the Supreme Court; seeks report from Delhi CP "at the earliest." pic.twitter.com/BckSNFLPhD
— ANI (@ANI) August 17, 2021
राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (UP DGP) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने यूपी पुलिस से पीड़ित महिला को सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई आवश्यक कार्रवाई पर स्पष्टीकरण के साथ ही विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को कानून के प्रावधानों के आधार पर मामले की अलग से जांच करने के लिए भी लिखा है. महिला आयोग ने पीड़ित महिला और पुरुष दोनों को सभी आवश्यक चिकित्सा और वित्तीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक, महिला गाजीपुर जिले की रहने वाली है. उसने साल 2019 में मऊ के घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ कथिर तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पिछले दो साल से सांसद अतुल राय प्रयागराज की जेल में बंद हैं.
बता दें, महिला ने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले अपने साथी के साथ मिलकर एक फेसबुक लाइव वीडियो बनाया था, जिसमें उसने कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य लोगों पर आरोपी सांसद अतुल राय का समर्थन करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस को संदेह है कि आरोपी पक्ष द्वारा धोखाधड़ी के मामले में फंसाये जाने की आशंका से उसने आत्मदाह की कोशिश की.
Posted by : Achyut Kumar