14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम के लापरवाह राजस्व निरीक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, सहायक निदेशक को सौंपी जांच

Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निगम के लापरवाह राजस्व निरीक्षक को शासन ने निलंबित कर दिया है. निदेशालय की सहायक निदेशक सविता शुक्ला को मामले की जांच सौंपी गई है.

Gorakhpur News: नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडे की काफी शिकायत मिलने के बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू हो गई है. इस मामले में जांच अधिकारी नगर निकाय निदेशालय की सहायक निदेशक सविता शुक्ला को नामित किया गया है.

मनमानी कर रहे राजस्व निरीक्षक निलंबित

काफी दिनों से अपनी मनमानी कर रहे नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडे को शासन ने निलंबित कर दिया है. अश्वनी कुमार पांडे की काफी शिकायत मिल रही थी. अश्विनी कुमार पांडे के खिलाफ शिकायत है कि, वह बिना अवकाश लिए ही लखनऊ चले जाते हैं. बिना सूचना दिए वह बैठक में अनुपस्थित रहते हैं और टैक्स वसूली के लिए वह अपने साले को हैंडहेल्ड मशीन भी दे देते हैं.

बैठक में शामिल न होने पर शुरू हुई जांच

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने शिकायत के बाद निदेशालय को पत्र भेजकर राजस्व निरीक्षक के निलंबन की संस्तृती की थी. नगर निगम में चल रहे जीआईएस सर्वे को लेकर हुए बैठक में राजस्व निरीक्षक अनुपस्थित रहे, जब उनकी लोकेशन पता की गई तो उन्होंने घर होने की सूचना दी. जिसके बाद से नगर आयुक्त ने उन्हें तत्काल बैठक में आने को कहा, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी इसके बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि वह 20 अगस्त से ही अपने घर लखनऊ में है.

निलंबित करने के लिए लिखा था पत्र

जांच में यह भी सामने आया कि वह हैंडहेल्ड मशीन जो उनको आवंटित की गई थी, वह अपने साले को देकर टैक्स जमा करा रहे थे. जिसके बाद से नगर आयुक्त ने इसकी जांच कराई तो पता चला कि राजस्व निरीक्षक ने अपने साले को  मशीन दी हुई है और वह टैक्सी वसूली कर रहे हैं. इसके बाद नगर आयुक्त ने आरआई को निलंबित करने व अनुशासनिक कार्रवाई के लिए स्थानीय निकाय निदेशालय को पत्र लिखा था.

Also Read: UP: गोरखपुर जिला अस्पताल में लापरवाही की इंतहा, मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, CMO ने बिठाई जांच

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें