उत्तर प्रदेश में सरकार की सख्ती के कारण कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. जिसके बाद अब योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर एक आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी है. अब प्रदेश में रात 11 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. यह कर्फ्यू प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा. आपको बता दें कि यूपी में पहले रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगता था, जिसे बढ़ाकर अब 11 बजे कर दिया गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे है. जिसको देखते हुए योगी सरकार कुछ ढील दे रही है. जहां सरकार की ओर से बीते महीने रविवार को लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान किया था. जिसके तहत अब यूपी में बाजार सामान्य रूप से खुल रहे हैं. उससे पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा दिया गया था.
Also Read: UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : ‘भाजपा को हराएंगे…इंशा अल्लाह’, असदुद्दीन ओवैसी ने बढ़ाया यूपी का पारा
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलें दिनों-दिन कम होते जा रहे हैं. यही नहीं प्रदेश के 24 जिले कोरोना मुक्त घोषित किए जा चुके हैं. जिनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत,बलिया,बांदा,बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा,हमीरपुर, हरदोई,हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल हैं.
Also Read: ‘2007 वाली जीत एक बार फिर से दोहराएगी BSP’, प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलीं मायावती
यूपी में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हर रोज प्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में नया रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 टीके की 31.67 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई. 1.03 लाख खुराक के साथ जिलों में लखनऊ शीर्ष पर रहा. इसके बाद सीतापुर (91,553), प्रयागराज (82,907), बरेली (80,598) और कुशीनगर (73,039) का स्थान है. उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोविड टीके लगाने वाला राज्य बन चुका है.
Posted By Ashish Lata