24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से नहीं चलेगी मार्च तक ये ट्रेनें, देखें List

Indian Railways: भारतीय रेलवे के हिसाब से दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित होता है. कोहरे को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 24 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. ये ट्रेनें आज से एक मार्च तक निरस्त रहेगी.

Indian Railways: भारतीय रेलवे के हिसाब से दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित होता है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे हर साल कोहरे के सीजन में एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है. जबकि कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाती है. कोहरे को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 24 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. ये ट्रेनें आज से एक मार्च तक निरस्त रहेगी.

यह ट्रेंन हुई निरस्त

  • ट्रेन संख्या 22198 झांसी-कोलकाता साप्ताहिक दो दिसंबर से 24 फरवरी तक

  • ट्रेन संख्या 22197 कोलकाता-झांसी चार दिसंबर से 26 फरवरी तक.

  • ट्रेन संख्या 22441 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल और 22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक.

  • ट्रेन संख्या 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक.

  • ट्रेन संख्या 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ दो दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद बिहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी, 12874 आनंद बिहार-हटिया एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक.

  • ट्रेन संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी, 14217 ऊंचाहार दो दिसंबर से एक मार्च तक.

इन ट्रेनों के घटाए गए फेरे

  • ट्रेन संख्या 11123- दिसंबर में 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29, जनवरी में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 और फरवरी में 02, 06, 09, 13, 16, 20 को नहीं चलेगी.

  • मंगलवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर दिसंबर में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30, जनवरी में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31, फरवरी में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 को नहीं चलेगी.

  • ट्रेन संख्या12033/12034 कानपुर-नई दिल्ली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस दिसंबर में 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31, जनवरी में 03,05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 और फरवरी में फरवरी 23-02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 नहीं चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 11109/11110 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी दिसंबर में 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24,25, 31, जनवरी में 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29 और फरवरी में 04,05 को नहीं चलेगी.

आंशिक निरस्तीकरण

12319 कोलकाता-आगरा कैंट सात दिसंबर से 22 मार्च तक, 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 मार्च तक आगरा से मथुरा के बीच नहीं चलेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें