17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर रेलवे ने बरेली-मुरादाबाद से गुजरने वाली पांच ट्रेन की रद्द, यह 22 ट्रेन चलेंगी निर्धारित समय से….

23 को लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद आदि स्टेशन पर नहीं आएगी. 15621 कामाख्या एक्सप्रेस 23 जून को रद्द की गई है. यह 24 को बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ नहीं आएगी. बिहार के दरभंगा स्टेशन चलकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और मुरादाबाद स्टेशन और रुककर जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस 22 जून को रद्द की गई है.

Bareilly News: उत्तर रेलवे (एनआर) ने बुधवार शाम बरेली-मुरादाबाद से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है. रेलवे इन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को मैसेज भेजकर भी जानकारी देने की तैयारी में है. एनआर ने कोलकाता से वाया बरेली-मुरादाबाद से जम्मूतवी जाने वाली 13151 सियालदाह एक्सप्रेस को 22 जून को रद्द किया है. यह 22 जून को नहीं चलेगी.

इससे 23 को लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद आदि स्टेशन पर नहीं आएगी. 15621 कामाख्या एक्सप्रेस 23 जून को रद्द की गई है. यह 24 को बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ नहीं आएगी. बिहार के दरभंगा स्टेशन चलकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और मुरादाबाद स्टेशन और रुककर जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस 22 जून को रद्द की गई है. यह 23 जून को इन स्टेशन पर नहीं आएगी. 12524 नई दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और लखनऊ से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन 22 जून को रद्द की गई है. यह 23 जून को इन स्टेशन पर नहीं आएगी. हावड़ा स्टेशन से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद से गुजरकर नागलडैम जाने वाली 12325 नागलडैम एक्सप्रेस को 23 को रद्द किया गया है. यह ट्रेन 24 जून को नहीं आएगी. इसके साथ ही लखनऊ रेल मंडल की अकबरपुर-गोसाईगंज स्टेशन के बीच ट्रैफिक लाइट ब्लॉक कैंसिल कर दिया गया है. इसके चलते 4 जुलाई से 20 जुलाई के बीच कैंसिल रहने वाली 18103 टाटानगर-अमृतसर, 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस, 14018 सद्भावना एक्सप्रेस, 14017 सद्भावना एक्सप्रेस, 14235 बरेली-एक्सप्रेस,14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 13007 किसान एक्सप्रेस, 13008 धन्यवाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 13009 गोंडा एक्सप्रेस, 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 15716 अजमेर-किशनगढ़ (गरीब नवाज) एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस,15665 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस, 04651जयनगर-अमृतसर, 04652 अमृतसर-जयनगर, 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 9466 दरभंगा-अहमदाबाद किया गया है. इसके साथ ही एक्सप्रेस को निर्धारित तिथि और समय पर चलाया जाएगा. इसके साथ दूसरे रेल मार्ग से चलाई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी पुराने रेल मार्ग से ही चलाया जाएगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें