11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: झारखंड में लागू हुई पुरानी पेंशन, लखनऊ में हुआ जश्न

सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Seron) ने कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुये झारखंड में पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाल कर दी है. इस फैसले का नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने स्वागत किया है. कर्मचारी नेताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री को बधाई दी है.

Lucknow: झारखंड में पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme)के फैसले के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में कर्मचारियों ने जश्न मनाया. इस मौके पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अटेवा (ATEWA) के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु का स्वागत किया गया. कर्मचारियों ने उन्हें मिठाई खिलायी और फूल मालाओं से लाद दिया.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत लखनऊ से विजय बंधु ने की थी. आज उनके इस आंदोलन का असर देश भर में देखने को मिल रहा है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गयी है. तीनों ही राज्य में बीजेपी सरकार नहीं है

Also Read: Old Pension Scheme लागू होने की खुशी में झूम उठे सरकारी कर्मचारी, CM Hemant Soren का ऐसे किया अभिनंदन

अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता NMOPS डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली का जो आंदोलन यूपी में 2013 में शुरू किया गया था, वह NMOPS के रूप में पूरे देश में फैल गया. जिसका परिणाम है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ राज्यों के बाद झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गयी है.

डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में झारखंड के बिरसा मुंडा स्टेडियम में पुरानी पेंशन बहाली रैली हुई थी. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु से वादा किया था कि वह झारखंड में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन जरूर बहाल करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अटेवा/NMOPS के आह्वान को स्वीकार कर यह साबित कर दिया कि आने वाले समय में पूरे देश में पुरानी पेंशन जरूर बहाल होगी.

इसी क्रम में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज, सिंचाई विभाग यूपी लखनऊ मुख्यालय में झारखंड के मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के उपलक्ष्य में शिक्षकों व कर्मचारियों विजय बंधु का स्वागत किया. विजय बंधु ने इस मौके पर कहा कि अभी तीन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है. आने वाले समय में पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल करायी जाएगी.

स्वागत कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ.राजेंद्र वर्मा, लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय, अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, विक्रमादित्य मौर्य, डॉ. सैय्यद अब्बास, नरेंद्र यादव, कमलेश वर्मा, सुनील यादव, विजय. कुमार, सुनील वर्मा, धीरेंद्र शुक्ल, संतोष यादव ,विवेक गुप्ता, रजत प्रकाश, डॉ. तिर्मल सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें