Varanasi News: वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर पांडेयपुर से लेकर दानगंज बॉर्डर तक दर्जन भर से अधिक संचालित अवैध पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम के बिना पंजीकृत हुए ही कार्य करने की बात सामने आई है. इस मामले की भनक तब लगी जब कुछ दिन पूर्व चोलापुर थानाक्षेत्र के एक नर्सिंग होम में गर्भपात करने के दौरान महिला की मृत्यु हो गई थी. इस घटना को लेकर काफी हड़कंप मचा था.
मामले की जांच दानगंज चौकी प्रभारी को सौंपी गई है. सीएमओ ने चोलापुर पुलिस को पत्र भेजकर बताया था कि आईजीआरएस पर संतोष चौहान के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया गया था कि वैदिक सर्जिकल सेंटर भवानीपुर धरसौना, अंश पैथोलॉजी चोलापुर, हरिओम जेके पैथोलॉजी चोलापुर, साईनाथ पैथोलॉजी चोलापुर के द्वारा बिना पंजीयन और बिना पैरामेडिकल स्टॉफ के मनमाने तरीके से संचालन किया जा रहा है. जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के सामने हैं.
अब इस मामले को लेकर सख्त कदम उठाते हुए चोलापुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास बिना चिकित्सकीय व्यवस्था और बिना पैरामेडिकल स्टाफ और बिना पंजीयन के संचालित हो रहे चार पैथोलॉजी सेंटरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष चोलापुर दुर्गेश मिश्र ने बताया कि सीएमओ के पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर रहे दानगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि सर्जिकल सेंटरों पर पुलिस के द्वारा तालाबंदी कराई जा रही है. कई सेंटरों पर ताले लटका दिए गए हैं. जांच प्रक्रिया जारी है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी भी होगी और पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को जेल भेजा जाएगा.
Also Read: Mirzapur Season 3: वाराणसी, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और लखनऊ में शूटिंग शुरू, जानें कहानी का नया मोड़…
रिपोर्ट : विपिन सिंह