Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में खूंखार कुत्तों का आतंक जारी है. एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लारेजिडेसिया सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. दरअसल, बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल जाने के लिए लिफ्ट में था, तभी कुत्ता ने बच्चे का हाथ नोच लिया. आनन फानन से बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां उसे चार इंजेक्शन लगाई गई. यह पूरी वारदात लिफ्ट में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इस घटना के बाद से बच्चा काफी डरा हुआ है. वहीं सोसायटी के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी पालतू कुत्तों ने लिफ्ट में कई लोगों को काट चुके हैं. इस घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है. वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत रखरखाव प्रबंधन से की है.
बता दें कि नोएडा में पालतू कुत्तों के आंतक को देखते हुए नई डॉग पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। बीते दिनों कुत्ते के काटने की वजह से एक आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं अब पालतू जानवर रखने के लिए नोएडा अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इसके अलावा अगर पालतू कुत्ता किसी भी व्यक्ति को काटता है तो उस कुत्ते के मालिक को घायल व्यक्ति को 10 हजार रुपये का जुर्माना देने होगा.