21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में उड़ान पर कोहरे का ब्रेक, विमान को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, यात्री रहे परेशान

एटीसी और फ्लाइट के कैप्टन ने करीब आधे घंटे तक सफल लैंडिंग के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन, रनवे साफ नहीं होने की वजह से इजाजत नहीं मिली. इसकी वजह से कुछ देर तक हवा में प्लेन घूमता रहा फिर वापस लखनऊ चला गया.

Gorakhpur: गोरखपुर में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को भी बस और रेल सफर पर कोहरे का असर दिखा. खराब मौसम के चलते कई ट्रेन जहां रद्द कर दी गई हैं और कई लेट चल रही हैं, वहीं बसों की गति भी धीमी हो गई है. इसके साथ ही हवाई सेवाओं की स्थिति भी खराब है. फ्लाइट गंतव्य के लिए उड़ान तो भर रही हैं. लेकिन, घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पा रही हैं.

एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण नहीं दिखा रनवे

लखनऊ से गोरखपुर पहुंची एयरलाइंस एयर की फ्लाइट के साथ हुआ. बुधवार रात 7:30 बजे 29 यात्रियों को लेकर एयरलाइंस एयर की फ्लाइट लखनऊ से गोरखपुर पहुंची. लेकिन, एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने की वजह से पायलट को रनवे नहीं दिखा. एटीसी और फ्लाइट के कैप्टन ने करीब आधे घंटे तक सफल लैंडिंग के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन, रनवे साफ नहीं होने की वजह से इजाजत नहीं मिली. इसकी वजह से जहाज कुछ देर तक हवा में घूमता रहा फिर वापस लखनऊ चला गया.

यात्रियों में आक्रोश, निराश होकर घर लौटे

खराब मौसम की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री लखनऊ से गोरखपुर के लिए फ्लाइट में बैठे. लेकिन, वापस उन्हें लखनऊ ही उतरना पड़ा. इस वजह से उनमें काफी गुस्सा भी देखने को मिला. यात्रियों के मुताबिक अगर मौसम खराब था, तो विमान कंपनी को फ्लाइट कैंसिल कर देनी चाहिए थी. इस जहाज को लखनऊ से गोरखपुर आने के बाद दिल्ली जाना था. गोरखपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाले 39 यात्री फ्लाइट का इंतजार करते रहे. लेकिन, फ्लाइट वापस लखनऊ जाने की वजह से उन्हें निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा.

Also Read: प्रयागराज माघ मेला: संगम की रेती में तंबुओं की नगरी लेने लगी आकार, CM योगी ने विभागीय समन्वय पर दिया जोर
कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर असर

इससे पहले मंगलवार को भी गोरखपुर से लखनऊ गई फ्लाइट के साथ भी ऐसा ही हुआ. इसमें गोरखपुर से उड़ान भरने के बाद लखनऊ पहुंची फ्लाइट को रनवे साफ नहीं होने की वजह से लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई. इस वजह से पायलट को फ्लाइट लेकर वापस गोरखपुर आना पड़ा. इस फ्लाइट को लखनऊ के बाद दिल्ली जाना था. लेकिन, फ्लाइट गोरखपुर आने के बाद लखनऊ के यात्रियों को उतारकर वापस दिल्ली यात्रियों को लेकर टेक ऑफ कर दी गई.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें